नई दिल्ली। आईआरसीटीसी (IRCTC) की रामायण सर्किट एक्सप्रेस (Ramayana Circuit Express ) में वेटर साधुओं की वेशभूषा सर्विस दे रहे हैं। वेटर साधुओं की वेशभूषा पहनाए जाने पर संत समाज (Sant Samaj) ने कड़ी आपत्ति जताई है। उज्जैन के स्वस्तिक पीठाधीश्वर और उज्जैन के अखाड़ा परिषद (Akhaada Parishad) के पूर्व महामंत्री डॉ.अवधेशपुरी महाराज (Former General Secretary Dr. Awadheshpuri Maharaj) ने इस बारे में रेल मंत्री अश्विन वैष्णव (Railway Minister Ashwin Vaishnav) को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने रामायण सर्किट एक्सप्रेस (Ramayana Circuit Express) में वेटरों की वेशभूषा तुरंत बदलने की मांग की है। इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर ड्रेस नहीं बदली गई तो रामायण सर्किट एक्सप्रेस (Ramayana Circuit Express) को चलने नहीं दिया जाएगा।
पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी
रामायण एक्सप्रेस ट्रेन में रेस्टोरेंट में इस तरह से हिंदू संतों का अपमान न किया जाए। हिंदू संत के वेशभूषा में लोगों का जूठन उठाना बंद किया जाए । वैसे उम्मीद नही है कि कोई ब्राह्मण नेता मुँह खोलेगा पर यह उनके लिए भी लिटमस टेस्ट है। कुर्सी के लिए इतना तो ना गिरो। pic.twitter.com/eSGn9xdbom
— Anil Tiwari (@Interceptors) November 15, 2021
बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने सात नवंबर से रामायण सर्किट एक्सप्रेस (Ramayana Circuit Express ) ट्रेन शुरू की है। इसमें श्रद्धालुओं को अयोध्या, चित्रकूट समेत भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जा रही है। आईआरसीटीसी की इस ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ट्रेन में तैनात वेटर संतों की तरह भगवा रंग के कपड़े पहने हुए लोगों को खाना परोस रहे हैं। बाद में यह लोगों के जूठे बर्तन आदि भी उठा रहे हैं।
पढ़ें :- Yogi cabinet expansion: योगी कैबिनेट का जल्द हा सकता है विस्तार, स्वास्थ्य, PWD समेत अन्य कई विभाग को मिल सकते हैं नए मंत्री!
अवधेशपुरी महाराज का रेल मंत्री को पत्र
रामायण सर्किट एक्सप्रेस (Ramayana Circuit Express ) में वेटरों की वेशभूषा की तस्वीरों के साथ उज्जैन के अखाड़ा परिषद के पूर्व महामंत्री और स्वस्तिक पीठाधीश्वर के डॉ. अवधेशपुरी महाराज (Dr. Awadheshpuri Maharaj) ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि साधुओं की वेशभूषा में वेटरों की गतिविधियों से हिंदू भावनाएं आहत हो रही हैं। इन वेटरों की ड्रेस को तत्काल बदला जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ड्रेस नहीं बदली गई तो ट्रेन को साधु-संत कहीं भी रोक देंगे। साथ ही कहा कि दूसरी रामायण सर्किट एक्सप्रेस (Ramayana Circuit Express ) में भी इसका ध्यान रखा जाए।