Sanya Malhotra birthday Special: बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) आज अपना 31 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) का जन्म 25 फ़रवरी 1992 में दिल्ली में हुआ था. ये कहना लगत नहीं होगा कि मायानगरी में एंट्री करना आसान नहीं है.
पढ़ें :- हॉलीवुड इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, ऑस्कर विजेता 'किंग ऑफ द बीएस' रोजर कॉर्मन का निधन
आपको बता दे, यहां हर कदम पर संघर्ष है और उससे जूझकर आगे बढ़ने वाला ही कामयाब होता है. कुछ ऐसी ही कहानी है सान्या मल्होत्रा की, जो 31वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रही हैं. ग्रैजुएशन उन्होंने दिल्ली से ही किया और अभिनेत्री बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई आ गईं.
बॉलीवुड में कदम रखने के लिए सान्या को काफी संघर्ष करना पड़ा. तमाम स्ट्रगल के बाद उन्हें थोड़ा-बहुत काम मिलना शुरू हुआ. दरअसल, सान्या ने जिंदगी के ‘दंगल’ का स्वाद यहीं चखा.
आमिर खान की फिल्म दंगल में बबीता फोगाट बनकर सान्या सुर्खियों में आ गई थीं, लेकिन यह फिल्म उन्हें इतनी आसानी से नहीं मिली थी.
पढ़ें :- Birthday Special: दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर ‘फाइटर’ का BTS वीडियो हुआ वायरल
आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि दंगल के लिए करीब 10 हजार लड़कियों ने ऑडिशन दिया था, जिसमें बाजी सान्या के हाथ लगी.
दंगल में आमिर खान के साथ काम करने के बाद सान्या ने उनके प्रॉडक्शन हाउस में बतौर इंटर्न भी काम किया. यहां उन्होंने पोस्ट-प्रॉडक्शन, प्री-प्रॉडक्शन आदि काम सीखे.
बता दें कि आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में भी सान्या मल्होत्रा ने काम किया था. इस फिल्म में वह बतौर कोरियोग्राफर जुड़ी थीं. सान्या अब तक लूडो और बधाई हो आदि फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं.