नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अक्सर ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं. अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोरने वालीं सारा अली खान इस बार अपनी ड्रेस के कारण फैंस की जुबान पर चढ़ी हुई हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर सारा की कुछ तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस खूबसूरत नजर आ रही हैं.
पढ़ें :- पद्म भूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
पढ़ें :- Fateh Trailer Out : सोनू सूद फतेह हासिल करने के लिए तैयार, बोले- किरदार ईमानदार रखना, तो जनाजा शानदार निकलेगा...
बता दें कि सारा अली खान हाल ही में अपने दोस्तों के साथ एक नए रेस्टोरेंट गई थीं. वैसे तो सारा अप्पने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने गई थीं. मगर उन्हें यहां पैपराजी ने घेर लिया. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों सारा गजब का कहर ढाह रही हैं. सारा अपने दोस्तों से मिलने के लिए सुर्ख लाल रंग की ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. ऐसे में फैंस को एक्ट्रेस का ये अवतार काफी पसंद आ रहा है.
फ़िलहाल, एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में देखा गया था. अब सारा जल्द ही फिल्म निर्देश आनंद एल राय की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सारा अली खान के अलावा अक्षय कुमार और धनुष भी हैं.