Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘Satyanash’ Song Released: Kartik Aaryan की फिल्म चंदू चैंपियन का पहला गाना रिलीज

‘Satyanash’ Song Released: Kartik Aaryan की फिल्म चंदू चैंपियन का पहला गाना रिलीज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

‘Satyanas’ Song Released: एक्टर कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म साल 2023 में आई ‘सत्यप्रेम की कथा’ थी। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थी। फिल्म दर्शकों को पसंद आई थी। इसके बाद से ही फैंस कार्तिक की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कार्तिक की मचअवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है।

पढ़ें :- Sonakshi Sinha के बाद इस एक्टर ने किया शादी का खुलासा, रिलेशनशिप को कार्तिक ने कही ये बात

इसके लिए कार्तिक ने जबरदस्त मेहनत की है और उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई उनकी दाद दे रहा है। हाल ही ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। अब निर्माताओं ने आज शुक्रवार (23 मई) को इसका पहला गाना ‘सत्यानास’ जारी कर दिया है। इसे मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ गायकों में से एक अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इस गाने में कार्तिक जबरदस्त नाचते हुए नजर आ रहे हैं।

इस गाने को शेयर करने के साथ कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “आ रहा है आपका चैंपियन #सत्यानास करें, प्रस्तुत है मेरा पहला ट्रेन गीत, जो सभी पडोसिस को समर्पित है। इससे आप नाचने लगेंगे और आपका पागलपन भी!! #चंदूचैंपियन #14जून।” फिल्म फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन को पर्दे पर लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कार्तिक ने मुरलीकांत का किरदार निभाया है। यह फिल्म 14 जून को थिएटर्स में दस्तक देगी। इसमें भुवन अरोड़ा और पलक लालवानी की भी अहम भूमिका है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।

पढ़ें :- कार्तिक आर्यन ने फेयरनेस क्रीम-पान मसाला का एड ठुकराया , बोले- जो मेरे लिए नहीं है सही,तो मैं अपने दर्शकों को क्यूं परोसूं
Advertisement