Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Sawan 2022: सावन माह में है 7 विशिष्ट योग और 7 महापर्व, खास रहेगा हर सोमवार

Sawan 2022: सावन माह में है 7 विशिष्ट योग और 7 महापर्व, खास रहेगा हर सोमवार

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sawan 2022: भगवान शिव की उपासना का सबसे अच्छा महीनासावन का 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। सावन 12 अगस्त तक रहेगा। इस बीच चार सोमवार पड़ेंगे। सावन में सोमवार के व्रत रखने का विशेष महत्व बताया गया है। ज्योतिषियों का कहना है कि सावन के हर सोमवार सात विशिष्ट योग भी बनेंगे।

पढ़ें :- Amarnath Gufa Baba Barfani first picture : अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने , 29 जून से शुरू होगी दुर्गम यात्रा

सावन में ये हैं सात शुभ योग

ज्योतिषविदों का कहना है कि सावन में तीन बार रवि योग रहेगा और और बाकी चार योग अलग-अलग दिन पर पड़ रहे हैं। पहला सोमवार 18 जुलाई को है। इस दिन शोभन और रवि योग रहेगा। सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को है। इस दिन प्रदोष व्रत के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। सावन का तीसरा सोमवार 1 अगस्त को है । इस दिन प्रजापति और रवि योग बनेगा। वहीं, 8 अगस्त यानी चौथे सोमवार को पुत्रदा एकादशी रहेगी।

इसके अलावा, सावन की शुरुआत 14 जुलाई दिन शुक्रवार से हो रही है। इस दिन भी दो विशेष योग रहेंगे। ज्योतिषियों का कहना है कि सावन की शुरुआत विष्कुंभ और प्रीति योग के साथ हो रही है। इसलिए श्रावण मास का महत्व और बढ़ गया है। इन दोनों ही अबूझ मुहूर्तों में भगवान शिव की पूजा का फल कई गुना बढ़ सकता है।

सावन में पड़ रहे हैं ये 7 खास व्रत त्योहार

पढ़ें :- Akshaya Tritiya Shubh Yoga 2024 : अक्षय तृतीया पर बन र​हे कई शुभ योग,स्नान-दान करने से अनंत फल की होती है प्राप्ति

सोमवार, 24 जुलाई- कामिका एकादशी

मंगलवार, 26 जुलाई- मासिक शिवरात्रि

गुरुवार, 28 जुलाई- हरियाली अमावस्या

रविवार, 31 जुलाई- हरियाली तीज

मंगलवार, 2 अगस्त- नागपंचमी

पढ़ें :- Ravi Pradosh vrat 2024 shubh muhurat : रवि प्रदोष व्रत में करें श्री महेश्वराय नम: का जप , जानें तिथि और पूजन विधि

गुरुवार, 12 अगस्त- रक्षाबंधन

Advertisement