Sawan 2024 Date : भगवान शिव को सावन बहुत प्रिय है। हरी भरी प्राकृतिक सुन्दरता और बारिश फुहारों के बीच शिव भक्त पूरे विधि विधान से भोलेनाथ का जलाभिषेक करते है और व्रत का पालन करते है। धार्मिक मान्यता अनुसार सावन के पूरे एक महीने तक भगवान भोलेनाथ धरती पर निवास करते हैं। इसलिए सावन (Sawan) में शिव जी (Shiv Ji) की पूजा, जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। सावन में पड़ने वाले सोमवार पर भक्तगण शिवालयों में शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं।
पढ़ें :- 7 दिसंबर 2025 का राशिफल : तुला राशि वालों को उम्मीद से ज्यादा फायदा होगा, मकर और कुंभ राशि वालों की इनकम बढ़ सकती है, जानें मेष से मीन तक राशिफल
वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल सावन माह की प्रतिपदा तिथि 21 जुलाई 2024 को दोपहर 3 बजकर 46 मिनट से शुरू होगी और 22 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार इस साल सावन का महीना 22 जुलाई 2024 को शुरू होगा और 19 अगस्त को समाप्त होगा। सबसे खास बात है कि 22 जुलाई को सावन की शुरुआत सोमवार के दिन के साथ होगी। इस माह आने वाले प्रत्येक सोमवार के दिन व्रत रखना बहुत ही फलदायी माना गया है।
सावन सोमवार व्रत 2024 की डेट
इस साल सावन के महीने में 4 नहीं, बल्कि 5 सोमवार आएंगे। आइए जानते हैं कि सावन सोमवार व्रत की डेट
पहला सावन सोमवार व्रत: 22 जुलाई 2024
दूसरा सावन सोमवार व्रत: 29 जुलाई 2024
तीसरा सावन सोमवार व्रत: 5 अगस्त 2024
चौथा सावन सोमवार व्रत: 12 अगस्त 2024
पांचवा सावन सोमवार व्रत: 19 अगस्त 2024