Last Sawan Somwar 2025 : शिव भक्ति के महीने सावन के आखिरी सोमवार पर शिवलिंग का जलाभिषेक करने से भोलेनाथ प्रसन्न हो कर मनवांक्षित वरदान प्रदान करते है। सावन का आखिरी सोमवार 4 अगस्त 2025 को है। ऐसे में जो भक्त अभी किसी कारणवश महादेव की पूजा नहीं कर पाएं हैं वह सावन के आखिरी सोमवार पर शिवलिंग का जलाभिषेक करने का अवसर न गवाएं। धार्मिक मान्यता है कि जो सावन सोमवार के दिन भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं उनके जीवन के सारे पाप, रोग, दोष मिट जाते हैं।
पढ़ें :- 6 दिसंबर 2025 का राशिफल : शनिदेव की कृपा से इन 5 राशियों को मिल सकता है धन लाभ,पढ़ें कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
इस साल चौथे सावन सोमवार के दिन शिव जी की पूजा का महासंयोग बन रहा है, इस दिन ग्रह-नक्षत्रों की शुभ स्थिति का शुभ असर भोलेनाथ के भक्त पर देखने को मिलेगा। अंतिम सोमवार के दिन अनुराधा नक्षत्र, ब्रह्म योग, ज्येष्ठा नक्षत्र, इन्द्र योग, वणिज करण, गर करण और विष्टि करण का योग बन रहा है। साथ ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि, रवि योग और ब्रह्म योग का भी निर्माण होगा। ऐसे में शिव पूजा करने वालों को मानसिक तनाव से मुक्ति, आत्मविश्वास में वृद्धि प्राप्त होगी और लक्ष्य के प्रति मार्ग प्रशस्त होंगे।
सावन सोमवार व्रत में कई लोग अन्न और नमक का सेवन नहीं करते हैं बल्कि, कुछ लोग दिनभर व्रत रखने के बाद शाम के समय अन्न और सेंधा नमक का सेवन कर लेते हैं। सावन मास में मांस मदिरा का सेवन वर्जित माना जाता है। कुछ लोग लहसुन प्याज का सेवन भी नहीं करते।