Sawan Somvar 2023 : सावन माह में भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष समय है। सावन में पड़ने वाले सोमवार का के दिन भगवान शिव की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। 7 अगस्त के दिन सावन का पांचवा सोमवार पड़ रहा है। पंचांग के अनुसार इस सावन में 4 के बजाय 8 सोमवार पड़ेंगे जिस चलते इस महीने के सावन सोमवार अत्यधिक महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। इस सोमवार शाम तक भद्रा का साया रहेगा और साथ ही कुछ शुभ योग भी बन रहे हैं।
पढ़ें :- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन शॉपिंग करना माना जाता है शुभ, घर में आती है बरकत
इस बार सावन के पांचवे सोमवार को कुछ विशेष योग भी पड़ रहे है। इस बार सावन सोमवार के दिन अधिक मास की सप्तमी तिथि और अश्विनी नक्षत्र पड़ रहा है। सोमवार के दिन 2 और खास योग रवि योग और शूल योग बन रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन योगों में भगवान शिव की पूजा करने से समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।