Sawan Special Bhajan: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने भक्ति भरे गानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल का नया शिव भक्ति गीत (Shiv bhakti songs) सवान के महीने में रिलीज किया गया है जो धूम मचा रहा है। इस गान में एक्टर शिव भक्त में भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद
आपको बता दें, अक्षरा सिंह, पावर स्टार पवन सिंह और अरविंद अकेला कल्लू जैसे सुपरस्टार सिंगर्स के बाद अब खेसारी लाल यादव का भगवान भोलेनाथ का भक्ति गीत ‘महादेव नाम तेरा’ रिलीज हो गया है जो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।
खेसारी लाल यादव के ‘महादेव नाम तेरा’ गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और रिलीज होने के एक दिन के अंदर इस शिव भक्ति गाने को 10 मिलियन से अधिक ब्यूज मिल चुके हैं। छह दिन पहले ही खेसारी का पिछला गाना ‘बम बम लागतर’ रिलीज हुआ था, जिसे 80 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं अब ‘महादेव नाम तेरा’ नया गाना भी दूसरे दिन भी छाया हुआ है। इस गाने में आप खेसारी लाल को शिव भगवान के सामने नाचते हुए भक्ति में लीन देख सकेत हैं।