Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Sawan Special Bhajan: श‍िव भक्‍त में भक्‍त‍ि में लीन हुए Khesari Lal Yadav, सवान के महीने में रिलीज किया नया गाना

Sawan Special Bhajan: श‍िव भक्‍त में भक्‍त‍ि में लीन हुए Khesari Lal Yadav, सवान के महीने में रिलीज किया नया गाना

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sawan Special Bhajan: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने भक्‍त‍ि भरे गानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल का नया शिव भक्ति गीत (Shiv bhakti songs) सवान के महीने में रिलीज किया गया है जो धूम मचा रहा है। इस गान में एक्टर श‍िव भक्‍त में भक्‍त‍ि में लीन नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म स्पिरिट को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब होगी रिलीज, अभिनेता प्रभास दिखेंगे लीड रोल में

आपको बता दें,  अक्षरा सिंह, पावर स्‍टार पवन सिंह और अरविंद अकेला कल्‍लू जैसे सुपरस्‍टार सिंगर्स के बाद अब खेसारी लाल यादव का भगवान भोलेनाथ का भक्‍त‍ि गीत ‘महादेव नाम तेरा’ रिलीज हो गया है जो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।

खेसारी लाल यादव के ‘महादेव नाम तेरा’ गाने को जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है और रिलीज होने के एक दिन के अंदर इस शिव भक्ति गाने को 10 मिलियन से अध‍िक ब्यूज मिल चुके हैं। छह दिन पहले ही खेसारी का पिछला गाना ‘बम बम लागतर’ रिलीज हुआ था, जिसे 80 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है। वहीं अब ‘महादेव नाम तेरा’ नया गाना भी दूसरे दिन भी छाया हुआ है। इस गाने में आप खेसारी लाल को शिव भगवान के सामने नाचते हुए भक्‍त‍ि में लीन देख सकेत हैं।

 

पढ़ें :- पद्म श्री पुरस्कार विजेता शंकर महादेवन ने अपना गूंगुनालो ऐप किया लांच, सिंगर अब आसानी से इस पर बना सकते है अपना भविष्य
Advertisement