School closed: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। बीते कई दिनों से शीतलहर और कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। बढ़ती ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश के नोएडा में 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 16 जनवरी तक आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। हालांकि, 16 जनवरी को स्कूलों के समस्त स्टाफ कार्यरत रहेगा।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
आगरा में 20 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
वहीं, आगरा में नर्सरी से लेकर पांचवी तक के स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। हालांकि, कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खुलेंगे लेकिन समय में बदलाव किया गया है। कक्षा 6-12 तक के विद्यालय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे।
यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड
बता दें कि, यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लखनऊ में रविवार को घने कोहरे और ठंड के कारण लोगों को काफी परेशान हुई। इसके साथ ही कई अन्य जिलों में भी कोहरे का कहर जारी है। इसके पहले शनिवार को भी शीतलहर ने पूरे प्रदेश को चपेट में लिया। शनिवार को इसका दायरा बढ़ा और कानपुर, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर व मेरठ भीषण चपेट में रहे। शेष इलाकों ने गलन भरी ठंड की मार झेली।