School-college open: दिल्ली में कोरोना का कहर कम होने लगा है। इसको लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिया गया। कोरोना संक्रमण के कम होने को लेकर अब स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान और जिम को खोलने का निर्णय लिया गया है।
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू की समय सीमा भी एक घंटे कम कर दी गई है। बता दें कि, इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों ने ये जानकारी दी है। सूत्रों की माने तो लंबे समय से दिल्ली के शिक्षण संस्थान और जिम से जुड़े लोग जो मांग कर रहे थे वह पूरी होगी।
राजधानी में शिक्षण संस्थान व जिम आदि भी खोले जाएंगे। गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते स्कूल—कालेज समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया गया था। वहीं, अब कोरोना संक्रमण के मामले में कमी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
सभी कार्यालय खुलेंगे
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सोमवार से सभी निजी और सरकारी कार्यालय खोले जाएंगे। इसके साथ ही कोचिंग और जिम भी खुलेंगे। वहीं, सात फरवरी से स्कूल कॉलेज खुल जाएंगे।