मुंबई। देश में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। कोराना का कहर महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में भी तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार सख्त कदम उठा रही है।
पढ़ें :- Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को सबसे ज्यादा मिल रहीं सीटें, महाविकास अघाडी को झटका
कई जिलों में प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, गुरुवार को सरकार ने पालघर जिले में अगले आदेश तक स्कूल, कालेज, हॉस्टल बंद करने का आदेश दिया है। बुधवार को राज्य में 23,179 ताजा कोरोनावायरस के मामले और 84 मौतें हुई हैं।
बताया जा रहा है कि कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी के चलते फिर से कोरोना का कहर शुरू हो रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोग नियमों की अनदेखी करेंगे तो लॉकडाउन लगाने की स्थिति बन सकती है।