Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 15 फरवरी से यूपी में खुल सकते हैं स्कूल, आज प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के आसार

15 फरवरी से यूपी में खुल सकते हैं स्कूल, आज प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के आसार

By Manali Rastogi 
Updated Date

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 15 फरवरी से बेसिक शिक्षा विभाग ने छह से आठ तक के स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेजा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि विभाग के इस प्रस्ताव को आज मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा 1 मार्च से कक्षा 1 से पांच तक के स्कूलों को भी खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है।

पढ़ें :- 'जय बापू-जय भीम-जय संविधान' अभियान का कांग्रेस ने जारी किया पैम्फलेट, पवन खेड़ा बोले-BJP संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं की विरोधी

बता दें, पिछले एक साल से कोरोना वायरस की वजह से स्कूल बंद हैं। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग को कुछ दिनों पहले ही स्कूल खोलने का निर्देश दिया था, जिसके बाद 6 से 8 तक के स्कूलों को विभाग ने 15 फरवरी से खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। मालूम हो कि पिछले एक साल से स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 6 से 8 क्लास तक की पढ़ाई फिर शुरू कराने पर विचार करने को कहा था। इसके अलावा पढ़ाई शुरू करने से पहले सीएम योगी ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करने का निर्देश भी दिया था।

Advertisement