Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में खुलने जा रहे हैं स्कूल, छह से आठवीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे

यूपी में खुलने जा रहे हैं स्कूल, छह से आठवीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। कोरोना के कारण बंद पड़े स्कूल अब खुलने जा रहे हैं। यूपी सरकार ने 12 के साथ ही छठवीं और आठवीं के स्कूल भी खोलने का फैसला ले लिया है। हाल के दिनों में सीएम योगी ने स्कूलों को खोलने के लिए अधिकारियों को व्यवस्था करने का निर्देश दिया था।

पढ़ें :- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने झारखंड की अभ्रक खदानों को ‘बाल श्रम मुक्त’ घोषित किया

अधिकारियों का प्रस्ताव मिलने के बाद इस पर शुक्रवार की दोपहर आदेश जारी हो गया। सीएम योगी ने निर्देश दिया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही स्कूल खोले जाएंगे। आदेश में कहा गया है कि 10 फरवरी से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे।

एक मार्च से पहली से पांचवीं तक के सभी स्कूल खुलेंगे। पिछले दिनों सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि कक्षाएं दोबारा शुरू करने पर विचार करें। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकार को स्‍कूल खोलने का प्रस्‍ताव भेजा था। प्रस्ताव के अनुसार ही सरकार ने स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है।

 

पढ़ें :- सीएम योगी ने बस्ती मंडल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश
Advertisement