SCO Summit 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई कोऑपरेशन समिट की मेजबानी कर रहे हैं। ये सम्मेलन वर्चुअली हो रहा है। इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ( Xi Jinping), रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सहित एससीओ के दूसरे सदस्य देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि एससीओ यूरेशिया की शांति, समृद्धि, विकास के लिए प्रमुख मंच के रूप में उभरा है। पीएम मोदी ने पड़ोसी मुल्कों और दुनिया भर से जुड़े नवीन मुद्दों को उठाया और भारत का रुख साफ किया। पीएम मोदी ने पाकिस्तान के शहबाज शरीफ और चीन के जिनपिंग के सामने आतंकवाद के मसले पर खरी-खरी सुनाई।
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में हो, हमें उसके खिलाफ मिलकर लड़ाई करनी होगी। कुछ देश आतंकवादियों को पनाह देते हैं। ये क्षेत्रीय शांति के लिए बड़ा खतरा है। आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं है। PM मोदी ने कहा कि हम SCO को अपना परिवार मानते हैं। पहली बार SCO मिलेट फूड फेस्टिवल, फिल्म फेस्टिवल, क्राफ्ट मेला, थिंक टैंक कॉन्फ्रेंस जैसी चीजें हुई हैं।