Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. SCO Summit : एससीओ बैठक की मेजबानी करेगा भारत,शामिल होंगे शी जिनपिंग

SCO Summit : एससीओ बैठक की मेजबानी करेगा भारत,शामिल होंगे शी जिनपिंग

By अनूप कुमार 
Updated Date

SCO Summit : भारत की मेजबानी में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (sco) के शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) शामिल होंगे।खबरों के अनुसार एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए ऐलान किया गया है कि जिनपिंग पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के निमंत्रण पर 4 जुलाई को होने वाली काउंसिल ऑफ हेड की 23वीं बैठक में शामिल होंगे। वे शंघाई सहयोग समिट में ऑनलाइन भाग लेंगे। वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल होंगे और कई मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे।

पढ़ें :- Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Blast : खैबर पख्तूनख्वा विस्फोट में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत

एससीओ एक प्रभावशाली आर्थिक व सुरक्षा संगठन (influential economic and security organization) है, जो सबसे बड़े अंतरक्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठनों में से एक के रूप में उभरा है। एससीओ की स्थापना 2001 में शंघाई में एक शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने की थी। भारत और पाकिस्तान 2017 में इसके स्थायी सदस्य बने।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) ने बीते मंगलवार को यहां एससीओ सचिवालय में ‘नयी दिल्ली भवन‘ का उद्घाटन किया था और इसे ‘मिनी इंडिया‘ करार देते हुए कहा था कि इससे देश की संस्कृति की बेहतर समझ विकसित होगी। उन्होंने कहा था,  ‘आपको भारत की कलात्मक परंपरा और सांस्कृतिक पहचान से रू.ब.रू कराने के लिए भवन को पूरे भारत के समृद्ध वास्तुशिल्प कौशल (Rich architectural skills) का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्कृष्ट पैटर्न और रूपांकनों के साथ तैयार किया गया है।

Advertisement