Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मतदान जागरूकता के लिए स्कूटी सवार महिलाओं ने निकाली पिंक रैली

मतदान जागरूकता के लिए स्कूटी सवार महिलाओं ने निकाली पिंक रैली

By संतोष सिंह 
Updated Date

अमेठी। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अमेठी जिले में रविवार को 27 फरवरी को मतदान होना है। लोगों को अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार कलेक्ट्रेट परिसर से बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाओं, पुलिस विभाग की महिला कर्मियों द्वारा पिंक रैली निकाली गई।

पढ़ें :- Cyber ​​Fraud : नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट से 2 करोड़ 8 लाख रुपये की साइबर ठगी, मंत्री के बेटे का फोटो लगाकर किया ये मैसेज, जानें मामला

पिंक रैली को आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या की पत्नी, जिलाधिकारी अमेठी की पत्नी व मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने 27 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील किया, कहा कि 27 फरवरी को स्वयं का मतदान करने के साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक करें। इस दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रितु चौधरी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक, संचालक डा. रमेश सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

रिपोर्ट – राम मिश्रा

पढ़ें :- Maharashtra Assembly Elections 2024 : सत्तारूढ़ महायुति में दरार का संकेत,अजित पवार ने बनाई पीएम मोदी की रैली से दूरी
Advertisement