यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच बुधवार कथित तौर पर ‘हाथापाई’ हुई।
पढ़ें :- Video Viral : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत शोक में डूबा, दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन ने मंगाया केक
सोमनाथ भारती समेत 3 लोगों को लिया गया हिरासत में
पहलवानों के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों द्वारा हाथापाई करने के कारण एक सहयोगी के सिर में चोट आई है। जिसके बाद से पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सोमनाथ भारती समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
शराब के नशे में दो पहलवानों पर हमला
इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ प्रदर्शनकारियों को एक पुलिस कर्मी पर आरोप लगा रहे हैं कि उसने शराब के नशे में दो पहलवानों पर हमला किया. वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मी बैठा नजर आ रहा है, जबकि प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे हैं कि अन्य पुलिसकर्मी इस दौरान मूकदर्शक बने रहे. पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने कहा कि सोमनाथ भारती बिना अनुमति के ‘फोल्डिंग’ (मुड़ सकने वाली) चारपाई लेकर प्रदर्शन स्थल पर आए।
पढ़ें :- Video Viral : ...अब जीने की तमन्ना खत्म हो गई कहकर गोरखपुर के कैंपियरगंज में युवक खाई सल्फास, इलाज के दौरान मौत
उन बेटियों के साथ ऐसा सलूक जिन्हें कभी इस देश ने पलकों पर बिठाया था. आधी रात को देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर ये बेटियां बिलख रही हैं. https://t.co/jroK7rXWIQ
— Priya singh (@priyarajputlive) May 3, 2023
इस मामले को लेकर , पूर्व पहलवान राजवीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ का कहना है कि, ‘बारिश के कारण गद्दे भीग गए थे, इसलिए हम सोने के लिए फोल्डिंग चारपाइयां ला रहे थे, लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी। नशे में धुत पुलिसकर्मी धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट से अपशब्द कहे और हमारे साथ हाथापाई की।