Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई, वीडियो वायरल

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई, वीडियो वायरल

By प्रिया सिंह 
Updated Date

यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच बुधवार  कथित तौर पर ‘हाथापाई’ हुई।

पढ़ें :- उपद्रवियों को समझाने के लिए सड़क पर उतरे एसपी, कहा-नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो

सोमनाथ भारती समेत 3 लोगों को लिया गया हिरासत में

पहलवानों के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों द्वारा हाथापाई करने के कारण एक सहयोगी के सिर में चोट आई है। जिसके बाद से पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सोमनाथ भारती समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

शराब के नशे में दो पहलवानों पर हमला

इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी  से वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ प्रदर्शनकारियों को एक पुलिस कर्मी पर आरोप लगा रहे हैं कि उसने शराब के नशे में दो पहलवानों पर हमला किया. वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मी बैठा नजर आ रहा है, जबकि प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे हैं कि अन्य पुलिसकर्मी इस दौरान मूकदर्शक बने रहे. पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने कहा कि सोमनाथ भारती बिना अनुमति के ‘फोल्डिंग’ (मुड़ सकने वाली) चारपाई लेकर प्रदर्शन स्थल पर आए।

पढ़ें :- Video Viral : LIVE प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्रेमलिन से रूसी प्रवक्ता को सीधे आया फोन,'ICBM स्ट्राइक पर चुप रहना...'

इस मामले को लेकर , पूर्व पहलवान राजवीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ का कहना है कि, ‘बारिश के कारण गद्दे भीग गए थे, इसलिए हम सोने के लिए फोल्डिंग चारपाइयां ला रहे थे, लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी। नशे में धुत पुलिसकर्मी धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट से अपशब्द कहे और हमारे साथ हाथापाई की।

पढ़ें :- Video Viral : यूपी पुलिस के दरोगा ने महिला से बीच सड़क पर किया गाली-गलौज, SP ने दिए जांच के निर्देश
Advertisement