SDM Jyoti Maurya Case : पति से विवाद और एक पुलिस अधिकारी से कथित संबंधों को लेकर विवादों में घिरीं एसडीएम ज्योति मौर्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के खिलाफ गृह विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। उनके पति आलोक मौर्या ने अनियमित लेनदेन संबंधी शिकायतें की हैं। ये जांच एसडीएम ज्योति मौर्य के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर करवाई जा रही है। इसकी जांच प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत करेंगे। आदेश मिलते ही पंत ने अपने स्तर से जांच के लिए कमेटी का गठन भी कर दिया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
ज्योति मौर्या हाल ही में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ मधुर रिश्तों को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। इस पर उनके पति आलोक मौर्या ने कई फोरम पर शिकायतें की थीं। नियुक्ति विभाग को भी भेजी शिकायत में अनियमित लेनदेन का जिक्र किया है। इस पर नियुक्ति विभाग ने जांच कराने का फैसला लिया।
पति की शिकायत ने बढ़ाई मुश्किलें
शासन ने महिला पीसीएस अधिकारी ज्योत मौर्य के खिलाफ यह जांच उनके पति आलोक मौर्य की शिकायत पर करवा रहा है। एसडीएम पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाने वाले आलोक ने कई फोरम पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इसमें नियुक्ति विभाग को भेजी शिकायत में अनियमित लेनदेन का भी जिक्र किया गया है। आलोक ने अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि ज्योति ने नौकरी के दौरान रूपयों का लेनदेन किया है, जिससे भ्रष्टाचार फैला है।
मामले में आगे की जांच के लिए प्रयागराज के अपर आयुक्त (प्रशासन) की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसमें प्रयागराज के एडीएम प्रशासन और वहीं की एसीएम फर्स्ट को भी रखा गया है।