Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. WhatsApp पर पुराने मैसेज खोजना हुआ आसान, जानें कैसे करेगा काम?

WhatsApp पर पुराने मैसेज खोजना हुआ आसान, जानें कैसे करेगा काम?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp में एक बड़ा फीचर आया है। अब आप किसी ग्रुप या पर्सनल चैट के मैसेज को तारीख के हिसाब से सर्च कर सकेंगे, हालांकि यह थोड़ा मुश्किल भी है, क्योंकि तारीख से सर्च करने के लिए मैसेज वाले तारीख को याद रखना होगा।

पढ़ें :- Smartphone Under Rs 6000: भारत में आईटेल का 5000mAh बैटरी और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी वाला फोन लॉन्च, चेक करें डिटेल

इसके मुकाबले कीवर्ड सर्च बेहतर है। WhatsApp का यह अपडेट रोलआउट हो गया है। यदि आपको यह अभी तक नहीं मिला है तो आप अपने WhatsApp एप को अपडेट करें। उसके बाद आपको यह फीचर दिख जाएगा।

 पिछले साल से ही हो रही थी टेस्टिंग

पिछले साल नवंबर में WhatsApp के इस फीचर की टेस्टिंग शुरू हुई थी। पहली बार इस फीचर को व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.2348.50 पर देखा गया था। नए फीचर के आने के बाद सर्च बार में जाने पर तारीख का ऑप्शन दिखेगा।
तारीख से ऐसे सर्च करें व्हाट्सएप मैसेज

यदि आप फोन पर WhatsApp इस्तेमाल कर रहे हैं तो मैसेज को सर्च करने के लिए प्रोफाइल पर क्लिक करें।

ग्रुप में मैसेज को सर्च करना है तो ग्रुप के आइकन पर और पर्सनल करना है तो प्रोफाइल पर क्लिक करें।

पढ़ें :- गृह मंत्रालय ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी किया अलर्ट, तुरंत चेंज करें ये सेटिंग्स वर्ना खाली हो सकता है अकाउंट

आप आपको ऊपर की ओर ऑडियो, वीडियो और सर्च का ऑप्शन दिखेगा।

अब सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।

सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको नीचे की ओर कैलेंडर का आइकन दिखेगा।

आइकन पर टैप करके आप उस तारीख को सेलेक्ट करें जिस तारीख के मैसेज को देखना चाहते हैं।

इसके बाद सेलेक्टेड तारीख के सारे मैसेज आपको एक ही बार में दिख जाएंगे।

पढ़ें :- 3D कर्व्ड AMOLED FHD+ डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 3 SoC और 16GB RAM के साथ POCO M8 5G भारत में लॉन्च, चेक करें- डिटेल्स
Advertisement