Secret recipe for making noodles masala: अक्सर लोगो की शिकायत होती है वो घर पर जब भी चाउमिन बनाते है तो बाजार जैसी एकदम नहीं बनती है। इसलिए बाजार जैसी चाउमिन बनाने के लिए सबसे जरुरी है इसका मसाला। आज हम आपके के लिए नूडल्स का मसाला बनाने का आसान सा तरीका लेकर आये हैं।
पढ़ें :- तुर्किये के स्की रिसॉर्ट में लगी आग से अब तक 66 की मौत, 11वीं मंजिल से चादर की रस्सी बनाकर उतरे लोग, 50 से ज्यादा लोग घायल
जिसे आप बहुत ही आराम से घर में नूडल्स का मसाला तैयार कर सकती है। जिससे आपकी नूडल्स टेस्टी और एकदम बाजार जैसी बनेगी। तो चलिए जानते है नूडल्स का मसाला बनाने का तरीका।
नूडल्स का मसाला बनाने के लिए जरुरी सामग्री
धनिया के बीज-2 चम्मच
जीरा-1 चम्मच
गरम मसाला-1 चम्मच
हल्दी पाउडर-1 चम्मच
मिर्च पाउडर-1 चम्मच
लहसुन-2 कली
अदरक-आधा इंच
सूखा हुआ प्याज-2
आम पाउडर-1 चम्मच
काली मिर्च पाउडर-1 चम्मच
पिसी चीनी- 1 चम्मच
नमक- 1/2 चम्मच
मक्के का आटा- 1 चम्मच
नूडल्स का मसाला बनाने का आसान सा तरीका
पढ़ें :- Donald Trump के शपथ ग्रहण में जेफ बेजोज की मंगेतर लॉरेन 'लेस ब्रालेट' पहनकर पहुंची , यूजर्स बोले 'Slut'
नूडल्स मसाला बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे बर्तन में धनिया के बीज, जीरा और मिर्च डालकर भूनें। अब ठंडा होने के बाद इसे पीसकर बारीक पाउडर बना लें। प्याज, अदरक और लहसुन को धूप में सुखाकर ड्राई पाउडर बना लें। अगर आप इसे घर पर तैयार नहीं कर पा रहे हैं तो बाजार से खरीद लें।
अब पीसे हुए पाउडर में 1 चम्मच गरम मसाला, आधा चम्मच हल्दी, 1 चम्मच अमचूर पाउडर, एक चौथाई काली मिर्च पाउडर, 1 चम्मच पिसी चीनी, आधा चम्मच नमक और 1 चम्मच मक्के का आटा मिलाकर मिक्स करें।
ध्यान रखें कि मसाला अच्छे से मिक्स हो जाए। अगर आपने मसाले को अच्छे से मिक्स किया है तो उसका स्वाद बिल्कुल बाजार में मिलने वाले मसाले जैसा होगा। इस मसाले को इस्तेमाल आप मैगी और नूडल्स के अलावा सब्जी पकाते समय उसमें भी डाल सकती हैं।