कुलगाम। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आज एक और आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। वहीं अभी भी कश्मीर के इस जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अखल वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया था। जिसके चलते दोनों के बीच लड़ाई में एक आतंकवादी मार दिया गया है। बतादें कि कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों को इस जिले के कुछ हिस्सों में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने से सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को इस इलाके को चारों तरफ से घेर लिया था। वहीं सुरक्षाबलों ने यहां तलाशी अभियान चालू कर दिया। जिससे वहां छूपे हुए आतंकियों की जानकारी मिल गई तभी सुरक्षा बालों ने इन आतंकियों को घेर कर गोलाबारी शुरू कर दिया। इस मुठभेर में ही एक आतंकी ढेर हो गया।
- हिन्दी समाचार
- क्षेत्रीय
- जम्मू-कश्मीर के अखल वन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया , दोनों के बीच मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के अखल वन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया , दोनों के बीच मुठभेड़ जारी
By Sudha
Updated Date