नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया था। फोटो उनके प्राइवेट जेट की है जिसमें वो अपने हांथ में कुछ स्नैक्स लिए हुई नजर आ रही हैं। फोटो में ठीक उनके पीछे दो लोग और बैठे हुए हैं। एक लड़की और दूसरे है विराट कोहली। आपको ये जानकर हैरानी होगी की तमन्ना की जेट में ये विराट क्या कर रहे हैं। तो हम आपको बताते हैं कि विराट क्या कर रहे हैं।
पढ़ें :- Seema Haider Pregnancy Video : सीमा हैदर बनेगी सचिन के बच्चे की मां, प्रेगनेंसी किट शेयर कर दी गुड न्यूज
पढ़ें :- Black track suit और No makeup लुक में एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या के साथ स्पॉट हुई ऐश्वर्या
दरअसल तमन्ना भाटिया ने फोटो पोस्ट कर के अपने कैप्शन में लिखा है, ब्रेकफास्ट प्लीज। साथ में बैठे अपने दोनों मेकअप आर्टिस्ट को टैग किया है। एक मेकअप आर्टिस्ट हैं नीलम केनिया और दूसरे जिन्हें लोग विराट कोहली समझ रहे हैं उनका नाम है फ्लोरियन हुरेल। तमन्ना के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, पीछे विराट कोहली। एक और ने लिखा है, ये बैकग्राउंड में विराट कोहली क्या कर रहा है। इस पर एक रिप्लाई है, भाई मैं भी यही लिखने आया था। कई यूजर्स ने ऐसे कॉमेंट्स किए हैं।