Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Tiger Viral Video: टाइगर देख कुछ ऐसे फरार हुआ हिरण, देख आप भी रह जाएंगे दंग

Tiger Viral Video: टाइगर देख कुछ ऐसे फरार हुआ हिरण, देख आप भी रह जाएंगे दंग

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 

पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी

Tiger Viral Video: सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल के सुंदरबन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देख जा सकता है कि एक टाइगर हिरण का शिकार करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अंत में हिरण उसे मात दे देता है। बंगाल टाइगर के शिकार करने के इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट (@susantananda3) से शेयर किया है।

आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, ओह! डियर डियर… सुंदरबन के बाघ मैंग्रोव (पानी की झाड़ियां/पेड़) इतने आदि हो चुके हैं कि वह इसके सहारे पानी में भी शिकार कर लेते हैं। लेकिन यहां एक है जिसने बिग कैट (टाइगर) को चकमा दे दिया।

दरअसल इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने पहले पोस्ट किया था और कैप्शन में लिखा था, पश्चिम बंगाल के सुंदरबन का यह वीडियो है। इसमें रॉयल बंगाल टाइगर को एक हिरण का पीछा करते हुए देखा जा सकता है। इस क्लिप को अनूप कयाल ने मोबाइल से रिकाॅर्ड किया है। अनूप कयाल 24-परगना साउथ फॉरेस्ट डिवीजन के रामगंगा रेंज के चुलकठी कैंप के बनसहायक पद कार्यरत हैं। अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

 

Advertisement