नई दिल्ली। बॉलीवुड के दो मशहूर कलाकार रणबीर कपूर और विक्की कौशल(Vikki Kaushal) की एक फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिस पर फैंस एक से बढ़ कर एक कमेंट कर रहे हैं। जब से विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरों ने मीडिया में जगह बनाई है तब से फैंस उस शुभ घड़ी का इंतजार कर रहे हैं। जब ये दोनों जोड़े एक दूसरे से परिणय सूत्र में बंधे। आपको बता दें कि कैटरीना कैफ विक्की से पहले रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं।
पढ़ें :- Sakshi Malik Hot Pic: साक्षी मलिक ने रिवीलिंग साड़ी में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, फैंस बोले-टू मच हॉट
उनकी एक बिकनी पहने तस्वीर रणबीर के साथ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। लेकिन ये दोनो सेलिब्रिटी रिश्ते की आगाज को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाये। इसके बाद कैटरीना की अफेयर की खबरें विक्की के साथ होने की खबर मीडिया(Media) में आने लगी। अब तो इन दोनों की शादी की खूब चर्चायें भी बाजार में हैं। ऐसे में जब इन अभिनेताओं का फोटो एक साथ वायरल हुआ तो फैंस ने मजेदार कमेंट किये। दरअसल हाल ही में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर(Photographer) विरल भियानी ने रणबीर कपूर और विकी कौशल की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।
इन तस्वीरों में दोनों बात करते हुए और हंसते हुए दिख रहे हैं। एक फैन ने इस फोटो पर लिखा-‘विकी से रणबीर- कटरीना का ख्याल रखना भाई।’ वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, ‘दोनों एक दूसरे को शादी की बधाई देते हुए।’ एक और फैन ने लिखा, ‘मेरी एक्स तेरी बीवी है, हाउज द जोश(How The Josh)।’ याद दिला दें कि एक वक्त पर रणबीर कपूर और कटरीना कैफ डेट कर रहे थे। फैन्स के कमेंट यही नहीं रुके, एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘विकी कह रहा है- मेरी शादी में चन्ना मेरेया मत गाना।’ इसके अलावा एक फैन ने लिखा- ‘सलमान खान से डरना नहीं।’ बता दें कि एक वक्त पर सलमान और कटरीना के रिलेशनशिप(Relationship) की खबरें तेजी से सामने आई थीं।