Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Seema Sachin Love Story : सीमा हैदर ने तुलसी को जल चढ़ाकर किया पूजन, गले में राधे-राधे का पट्टा डालकर लगाए जय श्रीराम के जयकारे

Seema Sachin Love Story : सीमा हैदर ने तुलसी को जल चढ़ाकर किया पूजन, गले में राधे-राधे का पट्टा डालकर लगाए जय श्रीराम के जयकारे

By संतोष सिंह 
Updated Date

Seema Sachin Love Story : पबजी पार्टनर सचिन मीणा (Sachin Meena) के प्यार में चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से रबूपुरा पहुंची सीमा हैदर (Seema Haider) की हिंदी, भारतीय पहनावे और पूजा-पाठ की जानकारी से स्थानीय निवासी हैरान हैं। रविवार को सीमा ने तुलसी पूजन (Worshiped Tulsi) किया। उसने गले में लाल रंग का राधे-राधे (Radhe-Radhe) लिखा स्कार्फ पहनकर माता तुलसी को जल चढ़ाया।

पढ़ें :- Pakistan के पूर्व मंत्री ने सीमा हैदर का किया समर्थन, बोले- 'भारत में प्यार बहुत है, संदेह की नजरों से देखना गलत'

सीमा हैदर (Seema Haider)  ने बताया कि पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्में खूब देखी जाती हैं। वह मोबाइल पर फिल्में देखती है। इससे उसे हिंदुस्तान पहनावे और तौर-तरीके की बखूबी जानकारी है। उसने तेनालीरामा सीरियल देखकर अच्छी हिंदी बोलना सीखी है। सीमा ने बताया कि नेपाल में सात दिन तक सचिन के साथ समय बिताने के दौरान बॉलीवुड फिल्म के गीतों पर उसने लगभग 100 रील बनाईं थीं। इधर, सचिन के परिजन सीमा का धर्म परिवर्तन कराने की औपचारिकताओं के संबंध में जानकारों से सलाह ले रहे हैं।

सचिन मीणा (Sachin Meena) के घर दूसरे दिन भी मीडियाकर्मी और सीमा हैदर (Seema Haider)  से मिलने वालों का जमावड़ा लगा रहा। सीमा और सचिन की प्रेम कहानी में विदेश में बैठे लोग भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसके चलते मीडियाकर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में यू-ट्यूबर भी रबूपुरा पहुंचकर सीमा और सचिन से मुलाकात कर रहे हैं। रविवार को सीमा ने गले में राधे-राधे का पट्टा डाला हुआ था।

नेपाल में सचिन ने सीमा की सिंदूर से भरी थी मांग

सीमा और उसके बच्चे जय श्री राम के जयकारे लगाते दिखे। कभी चिकन बिरयानी पंसद करने वाली सीमा अब शाकाहारी बन चुकी है। सचिन का कहना है कि उनके घर में लहसुन का भी सेवन नहीं होता।

पढ़ें :- सीमा हैदर और सचिन मीणा को होगी जेल! हरकत में आयीं जांच एजेंसियां

सीमा हैदर (Seema Haider) ने बताया कि मार्च में जब वह पहली बार पाकिस्तान से नेपाल सचिन से मिलने पहुंची थी तो उसे लगा था कि उसका सपना हकीकत हो गया है। नेपाल में सचिन ने सीमा की मांग सिंदूर से भरी थी और एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया था।

नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी सीमा

बता दें कि पाकिस्तान के कराची निवासी सीमा हैदर (Seema Haider)  और रबूपुरा के सचिन मीणा के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान जान-पहचान हुई थी। वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा 13 मई नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी।

चार बच्चों संग रबूपुरा पहुंची सीमा आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी। मामले की भनक पुलिस को लगते ही सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था।

सचिन, उसके पिता नेत्रपाल और सीमा को गिरफ्तार कर बीते मंगलवार को न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय के आदेश पर तीनों को जेल भेजा गया था। न्यायालय ने बच्चों की आयु कम होने के कारण उनकी मां सीमा के साथ जेल भेजा था। सीमा हैदर और सचिन की जमानत याचिका पर सुनवाई कर वकील उनके प्यार, चार बच्चों और सीमा की सुरक्षा का हवाला दिया। इसके बाद न्यायालय ने दोनों को जमानत दे दी।

पढ़ें :- 'सीमा हैदर पाक वापस नहीं आई तो भारत 26/11 जैसे आतंकी हमले को रहे तैयार', मुंबई पुलिस को धमकी भरा कॉल, जांच में जुटी एजेंसियां

धोखाधड़ी की धारा लगाने की तैयारी में थी पुलिस

सीमा हैदर (Seema Haider)  और सचिन के पास से पुलिस ने तीन आधार कार्ड बरामद किए थे। बताया गया है कि ये आधार कार्ड फर्जी थे। इन आधार कार्ड (Aadhar Card) में एडिट कर सीमा को सचिन की पत्नी बताया गया था। पुलिस इस मामले में धोखाधड़ी की धारा भी लगाने की तैयारी में थी। मामले में दांडिक प्रावधान नहीं होने के कारण द पासपोर्ट एक्ट की धारा-3,4,5 को भी केस से हटा दी गई हैं।

सीमा हैदर को वर्तमान पता नहीं बदलने का आदेश

सचिन और सीमा हैदर (Seema Haider) के वकील हेमंत कृष्ण पाराशर (Advocate Hemant Krishna Parashar) ने बताया कि न्यायालय ने सीमा हैदर को वर्तमान पता नहीं बदलने का आदेश दिया है। सीमा का वर्तमान पता जमानत याचिका में सचिन का रबूपुरा स्थित घर लिखा गया है। इसलिए सीमा हैदर को केस चलने या न्यायालय के अगले आदेश तक सचिन के घर पर ही रहेगी।

वहीं, सचिन व सीमा हैदर (Seema Haider) के वकील हेमंत कृष्ण पाराशर ने कहा कि सचिन और सीमा एक दूसरे से प्यार करते हैं। मार्च में काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) में दोनों ने शादी कर ली थी। इसके बाद सीमा ने नेपाल बॉर्डर (Nepal Border) से रबुपूरा चली आई। वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। ऐसे में सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। कोर्ट ने पहले सचिन के पिता और फिर सचिन व सीमा हैदर (Seema Haider) को जमानत दी।

पढ़ें :- Seema Sachin Love Story : सपा सांसद एसटी हसन बोले- क्या है ये लव जिहाद, हनी ट्रैप या फिर पाक खुफिया एजेंसियों ने प्लांट किया है?
Advertisement