Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Sell Old Clothes On Websites : पुराने कपड़े आपके लिए मुनाफे का सौदा बन सकते है , इन् वेबसाइट्स पर बेचें पुराने कपड़े 

Sell Old Clothes On Websites : पुराने कपड़े आपके लिए मुनाफे का सौदा बन सकते है , इन् वेबसाइट्स पर बेचें पुराने कपड़े 

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sell Old Clothes On Websites : नए फैशन के आने से लोग पुराने कपड़े कम इस्तेमाल करते हैं। आपके पुराने कपड़े आपके लिए मुनाफे का सौदा बन सकते है। पुराने कपड़े आपको अच्छी कमाई करवा सकते हैं। इन कपड़ों को खरीदने के लिए कुछ वेबसाइट ख़ास डिस्काउंट ऑफर भी देती हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ वेबसाइट के बारे में। जानिए कैसे बेचें अपने पुराने कपड़े और करें मुनाफा।

पढ़ें :- VIDEO-Ola ने 24 कैरेट सोने से सजा S1 Pro Sona स्कूटर लॉन्च किया! जाने इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में

भारत में लोग अपने पुराने कपड़े भी ऑनलाइन बेच सकते हैं जिसके लिए वह https://www.etashee.com/, https://www.freeup.app/ और https://gletot.com/ का इस्तेमाल कर सकते हैं। Etashee.com पर लोगों को डायरेक्ट सेलिंग का ऑप्शन मिलता है जिसमें वे अपने कपड़ों को लिस्ट कर सकते हैं जिसके बाद कंपनी उन्हें अप्रूव करती है और फिर उन्हें बेचा जाता है।

Freeup(फ्रीअप) भी एक ऐसी ही वेबसाइट है जो पुराने कपड़े खरीदती है। इस ऐप पर आप अपने पुराने कपड़ों की तस्वीर डालते ही उनकी क्वालिटी के हिसाब से उनकी कीमत तय हो जाती है। अगर आपको कीमत पसंद आती है, तो आप उन्हें बेच सकते हैं।

Relove(रीलव) ये वेबसाइट भी आपके पुराने कपड़े खरीदती है। इस वेबसाइट के ज़रिए आप ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों तक पहुँच सकते हैं। इससे आपके कपड़े जल्दी बिक जाते हैं। इतना ही नहीं, इस वेबसाइट के कर्मचारी आपके घर आकर आपके कपड़े भी ले जाते हैं। इससे आपको कोई परेशानी भी नहीं होती।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
Advertisement