Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. शेयर बाजार में तूफानी तेजी से सेंसेक्स 494 अंक उछला, मार्केट में टूटे कई रिकॉर्ड

शेयर बाजार में तूफानी तेजी से सेंसेक्स 494 अंक उछला, मार्केट में टूटे कई रिकॉर्ड

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)  का सेंसेक्स (Sensex) 494.28 अंक यानी 0.67 फीसदी बढ़कर 74,742.50 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 152.60 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 22,666.30 के स्तर पर बंद हुआ।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

सोमवार के कारोबार में Eicher Motors, Maruti Suzuki, M&M, SBI Life Insurance और NTPC निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Adani Ports, Nestle India, Apollo Hospitals, Wipro और Sun Pharma टॉप लूजर रहे।

निवेशकों की एक दिन में बढ़ गई संपत्ति 1.55 लाख करोड़

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 8 अप्रैल को बढ़कर 400.86 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो बीते कारोबारी दिन 5 अप्रैल को 399.31 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। ऐसे में निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.55 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

BSE-लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये पार

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार सुबह 401.10 लाख करोड़ रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पर पहुंच गया। यह पहली बार है जब बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले साल जुलाई में 300 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया था।

Teerth Gopicon और DCG Cables and Wires के आईपीओ खुले

अहमदाबाद स्थित इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट कंपनी तीर्थ गोपीकॉन लिमिटेड का आईपीओ 8 अप्रैल को खुल चुका है। 10 अप्रैल को बंद होगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए कीमत 111 रुपये प्रति शेयर तय की। वहीं, कॉपर के केबल और वायर की निर्माता डीसीजी केबल्स एंड वायर्स का एसएमई आईपीओ 8 अप्रैल को खुल चुका है और यह 10 अप्रैल को बंद होगा।आईपीओ की कीमत 100 रुपये प्रति शेयर है। यह आईपीओ पूरी तरह से 39.9 लाख शेयरों की फ्रेश इक्विटी बिक्री है।

Advertisement