Serial killer : मध्य प्रदेश के सागर जिले में गार्ड्स की हत्या करने वाला सनकी सीरियल किलर शिवप्रसाद (Serial Killer Shiv prasad) को पुलिस ने राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी में कई बड़े खुलासे किए। पुलिस ने बताया कि सीरियल किलर (Serial Killer) बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलता है जिससे समझ आता है कि वह पढ़ा-लिखा है। और आरोपी इससे पहले गोवा और पुणे में भी रह चुका हैं।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल
सीरियल किलर शिवप्रसाद (Serial Killer Shiv prasad) ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसे रात में सोने वालों पर बहुत गुस्सा आता था। इसलिए वह सिक्योरिटी गार्ड्स (Security Guards)को मारने के मिशन पर था। वह उन गार्ड्स को अपना निशाना बनाता था जो ड्यूटी के दौरान सोते रहते थे। और ऐसे लोगों का सिर कुचलकर वह उन्हें मौके पर ही मार डालता था।
#inspiredKGF #inspired #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshpolice
सीरियल किलर ने बताया ड्यूटी पर सोने वाले गार्डों से थी नफरत, जानें क्यों KGF स्टाइल में किया मर्डर pic.twitter.com/3pmLnHQVXe— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 2, 2022
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने 6 हत्याएं करने की बात कबूल की है। सागर शहर में उसने अलग-अलग जगहों पर 4 और 72 घंटे में ही 3 सुरक्षा गार्ड्स की हत्या की थी। जबकि एक हत्या भोपाल और इससे पहले एक हत्या एक महाराष्ट्र के पुणे में की थी।
पुलिस ने बताया की शिव प्रसाद (Shiv prasad) को पकड़ना आसान नहीं था, क्योंकि आरोपी कोई सुराग नहीं छोड़ रहा था। हालांकि हत्या करने के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल अपने साथ जाता था। और इसी आधार पर पुलिस ने उसे ट्रेस किया और पकड़ लिया। वहीं सागर जिले के एसपी पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कहा कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी (CCTV) कैमरे के आधार पर की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह केजीएफ फिल्म (KGF Film) से इंस्पायर है और मशहूर होने के लिए लोगों के मौत के घाट उतार देता है। वहीं सागर के सनकी सीरियल किलर (Serial Killer ) का हत्या करते हुए CCTV फुटेज भी सामने आया। जिसमें सीरियल किलर भोपाल (Serial Killer Bhopal) में सोते हुए चौकीदार की हत्या करते हुए नजर आया। चौकीदार की हत्या के बाद सीरियल किलर (Serial Killer ) बेख़ौफ़ होकर चौकीदार की लाश के पास ही बैठा रहा। भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र में सीरियल किलर शिव प्रसाद (Serial Killer Shiv Prasad) ने गार्ड को उतारा मौत के घाट।
वहीं मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने बताया कि आरोपी शिव प्रसाद (Shiv prasad) मानसिक रूप से बिल्कुल भी बीमार नहीं है। उसने पुलिस से बचने की भी पूरी कोशिश की थी। जबकि पुलिस ने बताया कि वह तेज तर्रार है। और कुछ समय तक उसने गोवा में नौकरी भी की है।