Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अमित मालवीय पर यौन शोषण का गंभीर आरोप,BJP के लोगों के काले कारनामों ने एक बार फिर देश का सिर शर्म से झुका दिया : सुप्रिया श्रीनेत

अमित मालवीय पर यौन शोषण का गंभीर आरोप,BJP के लोगों के काले कारनामों ने एक बार फिर देश का सिर शर्म से झुका दिया : सुप्रिया श्रीनेत

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) की सरकार और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को प्रधानमंत्री बने 24 घंटे भी नहीं हुए कि BJP के लोगों के काले कारनामों ने एक बार फिर देश का सिर शर्म से झुका दिया है।

पढ़ें :- अब तो प्रदेशवासी भी कह रहे हैं कि अस्वस्थ नीतीश कुमार RSS से अधिक हो चुके हैं ख़तरनाक : तेजस्वी यादव

सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) ने कहा कि संघ परिवार के नेता शांतनु सिन्हा (Shantanu Sinha) ने BJP IT सेल के सरगना अमित मालवीय (Amit Malviya) पर यौन शोषण (Sexual Harassment) का गंभीर आरोप लगाया है। शांतनु सिन्हा (Shantanu Sinha) का कहना है कि अमित मालवीय (Amit Malviya) बंगाल के फाइव स्टार होटलों में और BJP दफ्तर में महिलाओं का यौन शोषण करता है। सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) ने कहा कि BJP नेताओं में महिलाओं की आपूर्ति करने की होड़ लगी हुई है।

पढ़ें :- सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' के बयान का RSS का समर्थन, दत्तात्रेय होसबाले ने कहीं ये बातें...

सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet)  ने कहा कि सवाल यह है कि BJP की IT सेल है या दरिंदों का जमावड़ा महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में हर बार आरोपी BJP का नेता ही क्यों होता है?  BJP के पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन पूरी BJP चुप है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपों पर खामोशी का सच क्या है, आखिर इस पदाधिकारी को क्यों और किसके कहने पर बचाया जा रहा है? उन्होंने कहा कि
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  किस मुंह से महिला संरक्षण की बात करते हैं? जब वह हमेशा संरक्षण आरोपी को देते हैं।

सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet)  ने कहा कि हमारी मांग है कि RSS के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के बयान पर BJP कार्रवाई करें।  इस गंभीर मामले में निष्पक्ष जांच हो, ताकि सच सामने आए । जब तक जांच पूरी ना हो, सत्तारूढ़ दल से जुड़े पद पर यह व्यक्ति न बैठे, जिस पर यौन शोषण के आरोप हों । इस गंभीर मामले पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय महिला आयोग क्या करेगा?

सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet)  ने कहा कि ये महज संयोग नहीं कि यौन शोषण का आरोप ऐसे व्यक्ति पर लगा है, जो सत्तारूढ़ दल के एक बड़े पद पर बैठा है। ये ऐसा व्यक्ति है, जिसने  हर बार मर्यादा लांघी और विपक्ष के खिलाफ मनगढ़ंत कहानियां गढ़ीं। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू और उनके परिवार तक को नहीं बख्शा।  सोनिया , राहुल समेत विपक्ष के तमाम नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया। ऐसे व्यक्ति को पद पर बैठाना BJP के नैतिक दिवालियापन को दिखाता हैं।

सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet)  ने कहा कि आरएसएस (RSS) के सदस्यों द्वारा यह बात सामने आई है, जो रिकॉर्ड पर हैं। शांतनु सिन्हा नाम के एक सज्जन, जो बंगाल में भाजपा के पदाधिकारी राहुल सिन्हा के रिश्तेदार हैं, ने आरोप लगाया है कि भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya)  नापाक गतिविधियों में लिप्त हैं, उन्होंने न केवल 5-सितारा होटलों में बल्कि बंगाल में भाजपा कार्यालयों में भी महिलाओं का यौन शोषण किया है।

उन्होंने कहा कि हम भाजपा से बंगाल में महिलाओं के लिए न्याय की मांग करते हैं। चाहे वह हाथरस हो, लखीमपुर हो, हमारे सबसे सम्मानित एथलीट हों, या बिलकिस बानो हों, प्रधानमंत्री ने लगातार अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दिया है। सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) ने कहा कि अब समय आ गया है कि आप महिलाओं के साथ खड़े हों। अब समय आ गया है कि आप भारत की बेटी के साथ खड़े हों और जब तक आप उनकी दुर्दशा का जवाब नहीं देते, तब तक आपको सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

पढ़ें :- RSS के 100वें वर्ष में प्रवेश पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, कहा- संघ देश की सेवा में है समर्पित

पीएम के शपथ ग्रहण के 24 घंटे से भी कम समय में, भाजपा के एक प्रमुख पदाधिकारी के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। लेकिन क्या यह किसी को आश्चर्यचकित करता है? उन्होंने कहा​ कि अगर आपको आईआईटी-बीएचयू (IIT-BHU Gang Rape) गैंगरेप याद हो और इसमें शामिल तीन लोग – सक्षम पटेल, कुणाल पांडेर और आनंद चौहान सभी पीएम मोदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बेहद करीबी हैं। यह एक पैटर्न है, चाहे वह कुलदीप सिंह सेंगर हो, चिन्मयानंद हो, बृजभूषण हो या अंकिता भंडारी के हत्यारे हों, वे सभी नरेंद्र मोदी द्वारा संरक्षित भाजपा नेता हैं।

उन्होंने कहा कि आज हम अमित मालवीय (Amit Malviya)  को उनके पद से तत्काल हटाने की मांग करते हैं। यह एक बहुत ही प्रभावशाली पद है। यह एक शक्तिशाली पद है और जब तक उन्हें पद से नहीं हटाया जाता, तब तक कोई स्वतंत्र जांच या न्याय नहीं हो सकता। यदि न्याय करना ही है तो वे सत्ता के उस पद पर बने नहीं रह सकते। वे वही व्यक्ति हैं जिन्होंने एक के बाद एक झूठ बोले हैं। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कोई शालीनता नहीं रखी। उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू को भी नहीं बख्शा। उन्होंने नेहरू की बहन और भतीजी के साथ तस्वीरों को प्रचारित और बदनाम किया। उन्होंने राहुल गांधी के मीडिया बाइट्स, बयानों और संबोधनों को काट-छांट कर सार्वजनिक जीवन में नैतिकता की हर सीमा को पार कर दिया।

हम चाहते हैं कि उन्हें तत्काल उनके पद से हटाया जाए ताकि स्वतंत्र जांच हो सके। हम केवल यही उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री 63 सीटों पर मिली हार से कुछ सबक सीखेंगे। वे विनम्रता सीखेंगे और वे सीखेंगे कि वे लगातार उन लोगों के साथ खड़े नहीं हो सकते जो महिलाओं का शोषण करते हैं। हमें उम्मीद है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की नई मंत्री महिलाओं की दुर्दशा को देखकर मूकदर्शक नहीं बनेंगी। हमें उम्मीद है कि NCW अपनी आवाज़, विवेक और नैतिकता को पहचानेगी और इस मामले का स्वतः संज्ञान लेगी। न्याय तभी हो सकता है जब इस आदमी को उसके अधिकार से हटा दिया जाए।

हम मृतकों को श्रद्धांजलि देते हैं और उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। जो लोग घायल हैं, उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना भी करते हैं। हम हिंसा और आतंकवाद के खिलाफ देश और सरकार के साथ खड़े हैं। श्रद्धालुओं की बस पर हमला करने वाले कायर हैं। हमें गहन चिंता है लेकिन जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले उन लोगों से सवाल भी है कि आखिर कानून व्यवस्था ध्वस्त क्यों है?

 

पढ़ें :- अब मुस्लिम आबादी बढ़ गई है, तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा...सपा नेता महबूब अली का विवादित बयान
Advertisement