Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Tasty oats pakora recipe: सुबह या शाम की चाय के साथ सर्व करें टेस्टी ओट्स पकौड़ी की रेसिपी

Tasty oats pakora recipe: सुबह या शाम की चाय के साथ सर्व करें टेस्टी ओट्स पकौड़ी की रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Tasty oats pakora recipe: ओट्स सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। अधिकतर लोग ब्रेकफास्ट में ओट्स का सेवन करना पसंद करते है। आज हम आपको ओट्स के पकौड़ी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप सुबह या शाम की चाय के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल

ओट्स पकोड़ा बनाने के लिए सामग्री:

ओट्स – 1 कप

बेसन – 1/2 कप

प्याज – 1 (बारीक कटा)

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

हरी मिर्च – 1-2 (बारीक कटी)

हरा धनिया, नमक, लाल मिर्च, हल्दी – स्वादानुसार

अजवाइन – 1/2 टीस्पून

पानी – आवश्यकतानुसार

तेल – तलने के लिए

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

ओट्स पकोड़ा बनाने का तरीका

1. ओट्स को सूखा भूनकर दरदरा पीस लें।

2. एक बाउल में ओट्स पाउडर, बेसन, प्याज, मिर्च, मसाले मिलाएँ।

3. थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें।

4. गर्म तेल में चम्मच से पकोड़े डालें और सुनहरा होने तक तलें।

5. चटनी या केचप के साथ परोसें।

पढ़ें :- PM Modi Statement : पीएम मोदी, बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल, जिसे कोई उतार-चढ़ाव डिगा न सका
Advertisement