Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi: कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या, चुन्नी-प्रसाद न मिलने पर श्रद्धालुओं ने पीट-पीटकर ली जान

Delhi: कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या, चुन्नी-प्रसाद न मिलने पर श्रद्धालुओं ने पीट-पीटकर ली जान

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

दिल्ली के कालकाजी मंदिर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक सेवादार की मंदिर  में पीट पीटकर हत्या कर दी गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने बताया की थाना कालकाजी में हत्या का मामला दर्ज है। इस मंदिर में झगड़े को लेकर पीसीआर कॉल आयी थी।मंदिर में दर्शन के बाद युवक ने सेवादार से प्रसाद  और चुन्नी मांगा। जिसे लेकर दोनों में काफी तेज बहस हुई । बहस के दौरान बात इतनी बढ़ गयी की हाथापाई हो गया और सेवादार की जान चली गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही  है।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

लाठी और घूसों से किया गया हमला

इसी कहासुनी के बीच आरोपी ने सेवादार के ऊपर लाठी और डंडे से हमला कर दिया है। इसके बाद सेवादार चोटिल हो गया। ऐसे में हालत इतनी बिगड़ गयी की उसे ट्रामा सेंटर भर्ती करना पड़ा।बता दें इलाज के दौरान  उसकी मौत हो गयी है। मृतक की पहचान 35 वार्षिए योगेंद्र सिंह के रूप में हुई। जो की उत्तरप्रदेश के हरदोई का निवासी था।

इस घटना के बाद पूछताछ के दौरान पता चला मृतक कालकाजी मंदिर में 14 -15 साल से काम कर रहा था। . फिलहाल मामले में धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
Advertisement