दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने कमर तोड़ रखी है. मौसम विभाग की माने तो तापमान और गिरने की आशंका है. इसके साथ ही कोहरे का असर बना रहेगा.
पढ़ें :- Champions Trophy Ticket Price: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टिकट की कीमतें आयी सामने; फैंस सिर्फ इतने रुपये में देख पाएंगे मैच
ठंड में अधिकांश ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके साथ ही उत्तर भारत में बहुत सी ट्रेन रद्द कर दी गई है. ऐसे में आने जाने वाले निजी टैक्सी या बस का सहारा ले रहे हैं. लेकिन एक्सपर्ट की माने तो इस कोहरे के मौसम में बस और निजी टैक्सी से चलना ख़तरे से ख़ाली नहीं है.
गौरतलब है गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है. साथ ही उसने जानकारी दी है कि सभी उड़ानों का संचालन इस समय सामान्य है फिर भी यात्रियों को संबंधित एयरलाइंस से संपर्क कर लेना चाहिए।