Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sexual Exploitation Case : स्वाति मालीवाल, बोलीं- बृजभूषण डॉक्टर है जो लड़कियों का हाथ पकड़ देखता था उनकी नब्ज़

Sexual Exploitation Case : स्वाति मालीवाल, बोलीं- बृजभूषण डॉक्टर है जो लड़कियों का हाथ पकड़ देखता था उनकी नब्ज़

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद (Bharatiya Janata Party MP) और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (former President of Wrestling Federation of India Brijbhushan Sharan Singh) को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने X पर पोस्ट पर लिखा कि बृज भूषण कहता है मैं लड़कियों की नब्ज चेक करता था। ये ना डॉक्टर है ना फिजियो, फिर क्यों लड़कियों के हाथ पकड़ कर उनकी नब्ज देखता था, धड़कन सुनता था? उन्होंने आगे लिखा कि पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बोला है कि बृजभूषण को जब-जब मौका मिला उसने लड़कियों का शोषण किया। पहलवानों ने हिम्मत दिखाई और ये घटिया आदमी पर केस हुआ वरना ऐसे ही शोषण चलता रहता।

पढ़ें :- Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट ने जानिए किन शर्तों पर दी सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत

बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने कोर्ट में दिए अपने एक बयान में कहा है कि बिना सेक्सुअल इरादे के पल्स रेट की जांच करना अपराध नहीं है। इस पर स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले (Sexual Exploitation Case)  में सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court, Delhi) में सुनवाई हुई। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh)  भी सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे।

कोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के वकील ने दलील दी कि उनके मुवक्किल पर जो आरोप लगे हैं, उनका कोई आधार नहीं है। अदालत ने आगे की बहस के लिए मामले की अगली तारीख 19 अक्टूबर के लिए सूचीबद्ध की है। इसके अलावा कोर्ट में बृजभूषण के वकील ने दलील देते हुए कहा कि जो ओवरसाइट कमेटी का गठन हुई थी वो किसी शिकायत के आधार पर नहीं बनी थी।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस ने दिल्ली के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, राहुल समेत इनके नाम हैं शामिल
Advertisement