नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने शबाना आजमी (Shabana Azmi) के बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म (Bilkis Bano Gang Rape) के दोषियों की रिहाई को लेकर दिए एक बयान पर पलटवार किया है। मिश्रा ने कहा कि शबाना आजमी (Shabana Azmi) , जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) टुकड़े-टुकड़े गैंग (Tukde-Tukde Gang) के स्लीपर सेल हैं। उन्होंने सवाल किया कि राजस्थान में कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) की हत्या हुई इनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला। झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में एक बच्ची को जिंदा जलाकर मार डाला तो ये लोग चुप थे।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल
मिश्रा ने कहा कि भाजपा शासित राज्य में कुछ हो जाए, फिर इनको देश में रहने से डर लगेगा। फिर एक अवॉर्ड वापसी गैंग (Award Wapsi Gang) सक्रिय हो जाएगी। फिर गला फाड़ फाड़ कर चिल्लाने लगते है। यह लोग अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देते है। इन्हें सभ्य और धर्मनिरपेक्ष कैसे कहा जा सकता है यह विचार है। अब इन सब लोगों की देश में कलई खुल चुकी हैं।
बता दें मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शबाना आजमी ने बिलकिस बानो केस (Bilkis Bano Gang Rape) के दोषियों की रिहाई की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह स्थिति कफी भयानक है। एक तरफ से देश में नारी शक्ति को बढ़ावा देने की बातें जोर शोर से की जाती है, लेकिन इन सब को देखने के बाद मैं सोच में पढ़ जाती हूं।