Nagar Nigam ChunaShahjahanpurv: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव 2023 के नतीजे आज यानी शनिवार को घोषित किए जा रहे हैं। जहां बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बसपा में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगा। सभी पार्टियों ने चुनाव का परिणाम अपने पक्ष में लाने के लिए जोर-सोर से ताकत झोंक दी हैं।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
अभी तक के रिजल्ट के अनुसार शाहजहांपुर में BJP मजबूत स्थिति में दिख रही है। शाहजहांपुर में बीजेपी उम्मीदवार अर्चना वर्मा को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। अर्चना वर्मा चुनाव से ठीक पहले सपा छोड़ कर बीजेपी में आई थीं. आठ बजे से यहां काउटिंग शुरू हो गई है।
उधर, शाहजहांपुर में नगर निकाय चुनाव के बाद प्रशासन ने काउंटिंग के लिए पूरी तैयारी कर ली है. नगर निगम की काउंटिंग के लिए शाहजहांपुर केजीएफ कॉलेज में कल सुबह 8:00 बजे से काउंटिंग होगी। 60 बार्डों में हुए इस चुनाव के लिए हर टेबल पर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि हर बार्ड के प्रत्याशियों के एजेंट के पास बनाए जा रहे हैं। जहां पर प्रत्याशी के साथ एक एजेंट काउंटिंग स्थल पर रह सकेगा. इसके साथ ही काउंटिंग स्थल के 200 मीटर दायरे में आम जनता का आवागमन बन्द रहेगा।
इसके साथ ही काउंटिंग के स्थल के चारों तरफ सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। यही नहीं, प्रत्याशी के जीतने के किसी भी प्रत्याशी के जुलूस निकलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।