Shakib Al Hasan Slapped: बांग्लादेश (Bangladesh) के स्टार ऑल राउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अक्सर अपनी हरकतों को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं, फिर चाहे वह अंपायर से बदसलूकी हो या अन्य खिलाड़ियों से बहस या विवादित टिप्पणी। अब एक नए कांड को लेकर शाकिब सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, बांग्लादेश चुनाव में जीत हासिल करने के बाद शाकिब अल हसन ने सेल्फी ले रहे एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- India Won U-19 Women's Asia Cup : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर
जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश के आम चुनाव में शाकिब अल हसन ने मगुरा-1 निर्वाचन क्षेत्र चुनाव लड़ा है और उन्हें इस सीट से जीत भी हासिल हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो शाकिब अपना वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे थे। चूंकि शाकिब देश के एक प्रमुख सेलिब्रिटी हैं, इसलिए उनकी मौजूदगी ने आसपास के लोगों का खूब ध्यान खींचा। वहीं, भीड़ में से एक फैन ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया, जिस पर वह अपना आपा खो बैठे। वीडियो देखा जा सकता है कि शाकिब पीछे मुड़ते हैं और फैन को करारा थप्पड़ जड़ देते हैं। दावा यह भी किया जा रहा है कि यह घटना एक सप्ताह पहले हुई थी। घटना के समय को लेकर भ्रम है, लेकिन वायरल वीडियो में शाकिब दिख रहे हैं।
Shakib Al Hasan slapped a fan..!pic.twitter.com/KaUbabgkCX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 7, 2024
पढ़ें :- IND vs BAN 3rd T20I: आज बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया; जानिए कब-कहां देख पाएंगे लाइव मैच
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब शाकिब ने ऐसी कोई हरकत की हो। इससे पहले वह कई बार मैदान पर अंपायरों से बदसलूकी कर चुके हैं। वाइफ से हुए विवाद को लेकर वह एक फैन को थप्पड़ जड़ चुके हैं। इसके इतर भी वह विवादित बयान देते नजर आते हैं। वहीं, फैंस ने शाकिब के इस गैरजिम्मेदाराना व्यवहार पर आश्चर्य और निराशा व्यक्त की है।