Shakun Shastra: जीवन में हमारे आस पास बहुत सी ऐसी घटनाएं होती है जिनका हम सबके जीवन में विशेष महत्व होता है। प्राचीन ग्रंथ शकुन शास्त्र के अनुसार कुछ संकेतों के आधार भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे पूर्व में संकेत मिलने लगते है। न जानने के कारण बहुत से लोग इसको नजरअंदाज कर देते है। कुछ जीवों के क्रियाकलाप के आधार पर और संकेतों के आधार पर इस शास्त्र में शकुन और अपशकुन का विचार किया जाता है। आइये जानते है कुत्ते से जुड़े शकुन के बारे में ।
पढ़ें :- 09 नवम्बर 2024 का राशिफल: इन राशि के लोगों को आज होगा आर्थिक लाभ, व्यापार में भी मिलेगी तरक्की
1.शकुन शास्त्र के अनुसार कुत्ता यदि अचानक धरती पर सर रगड़ना शुरू कर दे तो वहां गड़े धन के होने की सम्भावना होती है।
2.यात्रा के दौरान अगर कुत्ता बायीं और संग संग चले तो सुन्दर स्त्री और धन की प्राप्ति होती है वही दांयी और चलने पर किसी प्रकार के धन की हानि के संकेत मिलते है।
3.अगर भोजन करते समय आपके सामने कुत्ता आ जाता है और पूछ उठाकर सर को हिलाता है तो भोजन नहीं करना चाहिए ऐसा भोजन करने से बीमार पड़ने की सम्भावना बढ़ जाती है।
4.कुत्ते के पेड़ के निचे खड़े होकर भोंकने से वर्षाकाल में अच्छी वर्षा के संकेत मिलते है।