Shakun Shastra: नये कार्य की सफलता के लिए लोग उस कार्य की शुरुआत करने के शुभ मुहूर्त के बारे पता करते है। ऐसा माना जाता है कि शुभ मुहूर्त पर कार्य आरंभ करने पर कार्य का परिणाम मन के अनुरूप मिलता है। प्राचीन ग्रंथ शकुन शास्त्र में शकुन के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया है। शकुन भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे संकेत देते है। आइये जानते है शकुन विचार के बारे में।
पढ़ें :- 29 नवम्बर 2024 का राशिफल: आज नौकरी में तरक्की के बन रहे हैं योग, जानिए किस राशि पर बरसेगी कृपा
शकुन विचार
1. प्रातः काल जागते ही यदि शंख, घंटा, भक्ति संगीत आदि का स्वर सुनाई दे तो अत्यंत शुभ होता है।आपका पूरा दिन हर्षपूर्ण बीतेगा।
2.यदि जागने पर सबसे पहले दही या दूध से भरे पात्र पर निगाह पड़े तो भी शुभ समझा जाता है।
3. यदि सुबह सुबह घर में कोई भिखारी माँगने आ जाए तो यह समझिये कि आपका फंसा हुआ या उधार दिया हुआ धन आपको शीघ्र ही वापस मिलेगा ।
4.यदि घर से किसी कार्य से बाहर जाते हुए तो आपके सामने सुहागन स्त्री अथवा गाय आ जाए तो कार्य में पूर्ण सफलता मिले का योग बनता है ।
5. किसी कार्य से जाते हुए आपके सामने कोई व्यक्ति गुड़ ले जाता हुआ दिखे तो बहुत अधिक लाभ होता है।