Shama Mohammed’s comment on Rohit Sharma: कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर शमा मोहम्मद की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में भाजपा ने कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। वहीं, शमा मोहम्मद ने रोहित पर अपनी टिप्पणी को लेकर सफाई पेश की है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर अपनी टिप्पणी पर कांग्रेस नेता डॉक्टर शमा मोहम्मद ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, “यह एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य ट्वीट था। यह बॉडी शेमिंग नहीं था। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए, और मुझे लगा कि उनका वजन थोड़ा ज़्यादा है, इसलिए मैंने बस इस बारे में ट्वीट किया। मुझ पर बिना किसी कारण के हमला किया गया। जब मैंने उनकी तुलना पिछले कप्तानों से की, तो मैंने एक बयान दिया। मुझे अधिकार है। कहने में क्या ग़लत है? यह लोकतंत्र है।”
इससे पहले शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रोहित को ‘मोटा’ बताया और उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठाए थे। कांग्रेस नेत्री ने लिखा, ‘रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोता है। उसे वजन कम करने की जरूरत है। साथ ही वह भारतीय टीम का अब तक का सबसे निराशाजनक कप्तान है।’
एक अन्य पोस्ट में शमा मोहम्मद ने कहा, ‘गांगुली, तेंडुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री जैसे पूर्व के लोगों की तुलना में उनमें ऐसा क्या विश्वस्तरीय है। वह एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ औसत खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान होने का सौभाग्य मिला है।’ हालांकि, कांग्रेस नेता ने बाद में ये दोनों पोस्ट डिलीट कर दिये हैं।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
रोहित शर्मा के खिलाफ टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा, ‘जो राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुका हो, वो रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि दिल्ली में 6 बार शून्य चुनाव में 90 हार अच्छी है, लेकिन T20 वर्ल्ड कप जीतना नहीं। कप्तान के तौर पर रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत शानदार है।’