Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. शरद पवार गुट राकांपा ने लॉन्च किया पार्टी का चुनाव चिह्न,नेता बोले- तुरा विपक्ष के दिलों में बढ़ाएगा डर

शरद पवार गुट राकांपा ने लॉन्च किया पार्टी का चुनाव चिह्न,नेता बोले- तुरा विपक्ष के दिलों में बढ़ाएगा डर

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के शरद पवार गुट (Sharad Pawar Faction) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार को नया चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है। ‘तुरुही बजाता हुआ व्यक्ति’ चुनाव निशान पार्टी ने आज लॉन्च किया है।

पढ़ें :- Loksabha Chunav 3rd Phase Voting : पीएम मोदी, अमित शाह और शरद पवार ने डाला वोट; सुबह नौ बजे तक 10.57 प्रतिशत मतदान

शरद पवार गुट के राकांपा ने लॉन्च किया पार्टी चिह्न

राकांपा-शरद पवार गुट (NCP-Sharad Pawar Faction) के नए चुनाव चिह्न पर पार्टी के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के नेता रोहित पवार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जनता शरद पवार (Sharad Pawar) को लेकर बहुत भावुक हैं। उन्होंने कहा, “साल 1999 में जब राकांपा का गठन हुआ था, तब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं था। लेकिन जनता ने उस चुनाव में शरद पवार (Sharad Pawar) को याद रखा था। अब हमारे पास सोशल मीडिया और पार्टी कार्यकर्ता भी हैं और पिछले छह महीनों में जनता शरद पवार (Sharad Pawar) को लेकर बहुत भावुक हुई है। जनता उनका समर्थन करेंगी। आगामी चुनाव को लेकर हमें कोई परेशानी नहीं है।

शरद पवार गुट (Sharad Pawar Faction) के राकांपा नेता महेश तापसे ने बताया कि पार्टी का नया चिह्न शरद पवार (Sharad Pawar)  की उपस्थिति में रायगढ़ के किले में लॉन्च किया गया है। पार्टी का नया चिह्न ‘तुरुही बजाता हुआ व्यक्ति’ है। महाराष्ट्र में ‘शरद पवार की तुतारी’ बजते ही विरोधियों के दिलों में डर पैदा हो जाएगा।

दरअसल, अजित पवार की बगावत के बाद असली पार्टी का फैसला उनके पक्ष में किया गया था, जिसके चलते शरद गुट (Sharad Faction) को नया चुनाव निशान देना पड़ा है। नया चुनाव चिह्न मिलने पर एनसीपी शरदचंद्र पवार ने कहा था कि ये हमारे लिए गर्व की बात है। बता दें कि 6 फरवरी को चुनाव आयोग (Election Commission)  ने अजित पवार गुट को असली एनसीपी (NCP) करार दिया था। चुनाव आयोग(Election Commission)  ने पार्टी का नाम और चिह्न ‘घड़ी’ अजित पवार गुट को सौंप दिया था।

Advertisement