HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अगर नहीं है वोटर आईडी कार्ड , तो 20 मई को आप किसी भी वैध आईडी से कर सकते हैं मतदान : राकेश कुमार

अगर नहीं है वोटर आईडी कार्ड , तो 20 मई को आप किसी भी वैध आईडी से कर सकते हैं मतदान : राकेश कुमार

उप्र भारत स्काउट और गाइड, जनपद लखनऊ के तरफ से लोकसभा निर्वाचन, 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु गुरुवार मतदाता महोत्सव का आयोजन सेन्टीनियल इण्टर कालेज, गोलागंज, लखनऊ में किया गया। मतदाता महोत्सव का शुभारभ जिला संस्था के संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र ने प्रातः 10ः30 बजे किया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उप्र भारत स्काउट और गाइड, जनपद लखनऊ के तरफ से लोकसभा निर्वाचन, 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु गुरुवार मतदाता महोत्सव का आयोजन सेन्टीनियल इण्टर कालेज, गोलागंज, लखनऊ में किया गया। मतदाता महोत्सव का शुभारभ जिला संस्था के संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र ने प्रातः 10ः30 बजे किया गया। मतदाता महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों ने मेहदी चौपाल, पोस्टर चौपाल, रंगोली चौपाल तथा हस्तकला चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हनुमान प्रसाद रस्तोगी गल्र्स इण्टर कालेज, सुभाष मार्ग की गाइडस ने नुकक्ड़ नाटक व संगीत का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। आगन्तुकों ने स्काउट्स व गाइड्स द्वारा बनाये गये सेल्फी पाइन्ट पर फोटो भी खिंचवाई।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: मतदान के बीच रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, हनुमान मंदिर में किया दर्शन, मतदान केंद्रों पर भी पहुंचे

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार ने मतदाता महोत्सव का निरीक्षण करने के पश्चात संस्था के सचिव अनिल शर्मा को इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि इतने कम समय बहुत अच्छी तैयारी की गई है। महोत्सव में सम्मलित स्काउट्स व गाइड्स से मतदान हेतु अपने अपने माता पिता व आस पास के सभी व्यस्क सदस्यों से 20 मई को मतदान हेतु निरन्तर आग्रह करते रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होने यह भी कहा कि यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो आप किसी भी वैध आईडी से मतदान कर सकते हैं।

जिला सचिव अनिल शर्मा ने महोत्सव में उपस्थित मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सभी से शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया। जिला संस्था के संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र ने विभिन्न विद्यालयों से आये स्काउट्स व गाइड्स द्वारा बनाई गई महेंदी, रंगोली, पोस्टर व नुक्डड नाटक की भूरि-भूरि प्रंसशा की तथा संस्था के पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई थी। महोत्सव का संचालन डीओसी (गाइड) मधु पाण्डेय ने किया।

पढ़ें :- BJD के भ्रष्टाचार से बहुत बड़ा नुकसान हमारे नौजवानों का हो रहा है...ओडिशा के कटक में बोले पीएम मोदी

जिला सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जिला संस्था के संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र,जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, पायनियर माण्टेसरी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या एवं संस्था की उपाध्यक्षा शर्मिला सिंह, एएसओसी लखनऊ मण्डल पूनम संन्धू, प्रधानाचार्या, शाशि भूषण गल्र्स इण्टर कालेज, लालकुॅआ एवं जिला कमिश्नर (गाइड) संगीता अग्रवाल, सयुंक्त सचिव डॉ. मीता श्रीवास्तव, डीओसी (गाइड) मधु पाण्डेय, डीटीसी गाइड रीता मौर्या, व जिला संस्था के समस्त पदाधिकारी व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ रोवर/रेंजर उपस्थित रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...