Bhojpuri gana: शारदीय नवरात्र की शुरूआत सात अक्टूबर यानी गुरुवार से शुरू हो रही है। नवरात्र के शुरू होते पूजा अर्चना के साथ ही देवी गीत को भी खुब सुना जा रहा है। भोजपुरी इंडस्ट्री के गायकों के द्वारा शारदीय नवरात्र को लेकर कई गीत आए हैं। इसमें गायक और सुपरस्टार पवन सिंह का एक गाना खूब सुना जा रहा है। सोशल मीडिया पर ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने के बोल हैं ‘गंगा जी नहईबो ऐ मईया’ (Ganga Ji Nahaibo Ae Maiya)।
पढ़ें :- Rashmika Mandana health update: जिम में घायल हुई श्रीवल्ली, रश्मिका ने पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट