Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Share Market : शेयर बाजार ने लगाया बड़ा गोता, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, निफ्टी 22400 के नीचे पहुंचा

Share Market : शेयर बाजार ने लगाया बड़ा गोता, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, निफ्टी 22400 के नीचे पहुंचा

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में शुक्रवार को दोपहर के कारोबारी के दौरान बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सुबह मजबूत दिख रहे सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) अपने ऊपरी स्तरों से नीचे की ओर फिसल गए। सेंसेक्स (Sensex)  1130 अंक गिरकर 73,481 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 296 अंक गिरकर 22,351 पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई (BSE) के सभी 19 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

पढ़ें :- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पहुंचा रसातल में, 12 पैसे टूटकर अपने सर्वकालिक निचले स्तर 85.06 पर

बाजार में बिकवाली के कारण बीएसई (BSE) में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 404.48 लाख करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) , रिलायंस (Reliance), एलएंडटी (L&T) , मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) , नेस्ले इंडिया (Nestle India) और टाटा मोटर्स के शेयर दोपहर के सत्र में 3.37 फीसदी तक की गिरावट के साथ शीर्ष लूजर रहे। सेंसेक्स (Sensex) में बजाज ट्विन्स के शेयर 1.8 प्रतिशत तक चढ़े। बाजार के उतार-चढ़ाव से जुड़ा इंडिया VIX 11.6 फीसदी उछलकर 15.01 के स्तर पर पहुंच गया।

Advertisement