Patanjali Foods OFS : योग गुरू बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने एनसीएलटी (NCLT) के माध्यम से एक कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) खरीदी थी। अब उस कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods Ltd) कर दिया गया है। इसी कंपनी ने 13 जुलाई से ऑफर फॉर सेल (OFS) लॉन्च किया है। जिसके तहत कंपनी के प्रमोटर (Promoters) अपनी 9 फीसदी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।
पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर
पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods Ltd) ने एक शेयर का दाम 1,000 रुपये तय किया है। जब ऑफर फॉर सेल का दाम तय किया गया था, तब बाजार भाव से करीब 18.36 फीसदी कम भाव था। लेकिन 13 जुलाई को इसके शेयर में लोअर सर्किट लगा और कुछ टूट गया। तब भी यह बाजार भाव से सस्ता ही है। गुरुवार को पतंजलि फूड्स का ओएफएस (Patanjali Foods OFS) नॉन रिटेल इनवेस्टर्स (Non Retail Investors) के लिए खुला था।
14 जुलाई को इस ओएफएस में रिटेल इनवेस्टर्स (Retail Investors) बोली लगा सकेंगे। इसके अलावा अपने पुरानी बोली को कैरी फारवर्ड (carry forward) करने वाले नॉन रिटेल इनवेस्टर्स (Non Retail Investors) भी बोली लगा सकते हैं। कंपनी में इस समय 80 फीसदी से ज्यादा शेयर प्रोमोटर्स के पास हैं। जबकि आम लोगों के पास अभी कंपनी के 19.18 फीसदी शेयर (Share) ही हैं।
सेबी (SEBI) के नियमों के मुताबिक इस कंपनी के कम से कम 25 फीसदी शेयर आम लोगों के पास होने जरूरी है। इसलिए यह ओएफएस के जरिए पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Ayurved Limited Patanjali Foods Limited) के 3.26 करोड़ शेयर या 9 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। शेयर बाजारों (Stock markets) को भेजी सूचना में पतंजलि फूड्स ने कहा है कि न्यूनतम कीमत पर वह इस शेयर बिक्री से कम से कम 2,530 करोड़ रुपये जुटा सकेगी।
पढ़ें :- CT 2025 Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच कहां देख पाएंगे लाइव? जानें- डेट-टाइम, लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग की डिटेल्स