DK Shivakumar: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के आखिरी व सातवें चरण के मतदान से पहले कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने अपनी सरकार के खिलाफ साजिश रचे जाने का दावा किया है। डीके शिवकुमार का कहना है कि केरल में उनके और कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) के खिलाफ साजिश रची जा रही है, वहां राजराजेश्वरी मंदिर के पास सुनसान जगह पर अघोरियों द्वारा एक यज्ञ किया जा रहा है।
पढ़ें :- लोकसभा चुनाव में भाजपा को हारते-हारते जीतने से एहसास हुआ कि इस देश में संविधान बदलने की बात नहीं चलेगी: प्रियंका गांधी
दरअसल, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को चुनाव के बीच हाथ में काला धागा बांधे देखा जा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, ‘मैंने यह धागा अपने हाथों पर इसलिए बांधा है क्योंकि किसी ने मुझ पर बुरी नजर डाली है। यह धागा हमें बुरी नजर से बचाएगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे अग्नि यज्ञ (शत्रु भैरवी यज्ञ) में शामिल लोगों ने इसकी जानकारी दी है। केरल में मेरे और हमारी सरकार (कर्नाटक की कांग्रेस सरकार) के खिलाफ साजिश हो रही है। मेरे प्रति द्वेषवश कुछ पूजा (अनुष्ठान) की जा रही है।
इस दौरान शिवकुमार (Shivakumar) से जब पूरा गया कि क्या आप मानते हैं कि इस अग्नि यज्ञ से कोई नुकसान होगा? उन्होंने कहा, ‘यह उनका विश्वास है। उन पर छोड़ दिया गया है। वे जो करना चाहते हैं उन्हें प्रयास करने दें, लेकिन एक उच्च ऊर्जा है जो हमारी रक्षा करती है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह अनुष्ठान बीजेपी या जेडीएस के इशारे पर किया जा रहा है? इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मैं उन लोगों के बारे में जानता हूं जो इस अनुष्ठान को कर रहे हैं।