Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal) इसी महीने 23 जून को शादी के बंधन में बधने वाले हैं। एक दिन पहले दोनों की शादी का डिजिटल कार्ड भी लीक हुआ, लेकिन दोनों ने इस पर ऑफिशियल पुष्टि नहीं की। अब एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन ने दोनों की शादी पर कंफर्मेशन दी है।
पढ़ें :- बंगाली फिल्म ‘टेक केयर भालोबासा’ जल्द होगी रिलीज, अभिनेता सुशोभन सोनू राय बड़े पर्दे पर करने जा रहे हैं डेब्यू
इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत करते हुए पूनम ने कहा- उसने (सोनाक्षी) हमें बहुत प्यारा इनवाइट भेजा है। मैं सोनाक्षी को तब से जानती हूं, जब वो छोटी सी थी। मैंने उसकी पूरी जर्नी देखी है। भगवान उसे खुश रखें। वो एक बहुत प्यारी लड़की है। मैं चाहती हूं कि वो बहुत खुश रहे, इसके लिए कामना करती हूं।
आपको बता दें, पूनम ने जहीर इकबाल से सोनाक्षी को खुश रखने की गुजारिश भी की। उन्होंने कहा- जहीर प्लीज उसे खुश रखना। याद रखना वो बहुत प्यारी बच्ची है। हम सबके लिए बहुत अनमोल है।
एक खबर के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी की शादी पर बात की। उन्होंने कहा- एक ही तो बेटी है मेरी। मैं उसकी शादी की खबर की ना तो पुष्टि कर रहा हूं और ना ही इनकार कर रहा हूं। ये समय ही बताएगा। मेरा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ है। कुछ दिनों पहले जब उनसे सोनाक्षी की शादी के बारे में पूछा गया था कि तो शत्रुघ्न ने कहा था- मुझे इसकी जानकारी नहीं है। वैसे भी आज कल के बच्चे मां-बाप की सुनते कहां हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सोनाक्षी और जहीर 23 जून को परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। इसके बाद शिल्पा शेट्टी के फेमस रेस्त्रां बैस्टियन में शादी की खुशी में पार्टी होस्ट करेंगे।