नई दिल्ली। एक ऐसा खिलाड़ी जिसने आईपीएल में हिस्सा ही नहीं लिया इस टूर्नामेंट को जीया भी। इतना ही नहीं उसे मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जानें लगा। हम बात कर रहे हैं मिस्टर आईपीएल(Mister IPL) के नाम से मशहूर और चेन्नई के बल्लेबाजी के स्तंभ कहे जानें वाले सुरेश रैना के बारे में। सुरेश रैना का बल्ला आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन में उनसे रुठ गया है। रैना इस सीजन हर एक रन के लिए सघर्ष करते हुए नजर आए हैं।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
आईपीएल के इतिहास में 5 हजार रन बनाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में शुमार रैना को सीएसके के प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven) से हटाने की मांग उठने लगी है। यूएई में रैना ने अबतक खेले पांच मैचों में महज 37 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 17 रन रहा है। साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलाक(Shan Polak) का मानना है कि रैना को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। पोलाक के मुताबिक रॉबिन उथप्पा रैना की जगह पर बेहतर रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।