Shimla 5G : हिमाचल की राजधानी शिमला में हाई इंटरनेट स्पीड की सुविधाएं मिलेगी। राजधानी शिमला में 5जी सेवाओं की शुरुआत हुई है। मंगलवार को रिलायंस जियो ने शिमला में 5-जी सेवाएं शुरू कर दीं। लॉन्चिंग कार्यक्रम होटल होलीडे होम में हुआ। फिलहाल अभी प्रदेश के 3 जिलों में जियो के 5G नेटवर्क का फायदा मिलेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह युग टेक्नोलॉजी का है और शिमला में हाई स्पीड सेवाएं शुरू होना गर्व की बात है। 5-जी के माध्यम से अब हिमाचल चिकित्सा से लेकर शिक्षा तक में हाई इंटरनेट स्पीड से नए आयाम स्थापित करेगा।
पढ़ें :- एलन मस्क के 'ट्रंप कार्ड' से भारत में आज आधी रात बाद बदल जाएगी इंटरनेट-ब्रॉडबैंड की दुनिया, ISRO व SpaceX लांच करेंगे GSAT-N2
बता दें कि इससे पहले शिमला में एयरटेल ने 5G सर्विस लॉन्च की थी।जियो यूजर्स को 14 फरवरी से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 GBPS+ स्पीड और अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। 2023 के अंत तक प्रदेश के हर शहर और हर तहसील में जियो टू 5G की कवरेज मिलने लगेगी।