Income tax raid: कोरोना संकट (corona crisis) के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) मसीहा बनकर सामने आए थे। कोरोना संकट (corona crisis) के समय लोगों को घरों तक पहुंचाने के साथ ही उन्हें रोजगार देने के लिए सोनू सूद (Sonu Sood) ने कई बड़े कदम उठाए। कोरोना संकट कॉल से शुरू हुआ उनका ये अभियान अभी तक जारी है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
वहीं, इस बीच आयकर विभाग (Income tax department) की टीम बीते तीन दिनों से उनके ठीकानों पर छापेमारी कर रही है। मुंबई, पुणे समेत कुल 6 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। वहीं, आयकर विभाग की इस कार्रवाई की विपक्ष आलोचना कर रहा है। विपक्षी दलों ने इस कार्रवाई को गलत बताया है।
शिवसेना (Shiv Sena) ने इसको लेकर सरकार को घेरा है। शिवसेना (Shiv Sena) का कहना है कि सोनू सूद (Sonu Sood) के विपक्षी दलों की सरकार के साथ जुड़ने के कारण ये कार्रवाई हुई। इसके साथ ही आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के मंत्रियों के खिलाफ जारी कार्रवाई साजिश है।
पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय के जरिए शिवसेना (Shiv Sena) ने ‘खुन्नस निकालने’ वाली बात बताया है। बता दें कि, कोरोना संकट के दौरान अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजूदरों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया था। यही नहीं, विदेशों में फंसे लोगों को भी वापस लाने में अहम भूमिका निभाई थी। सोनू सूद द्वारा शुरू हुआ मदद का ये सिलसिला अभी तक जारी है।